---विज्ञापन---

ऑटो

स्पोर्टी लुक वाला Aprilia का शानदार स्कूटर भारत में लॉन्च, रेसिंग ग्राफिक्स और प्रीमियम डिजाइन, जानें कीमत और फीचर्स

Aprilia ने भारत में SR-GP Replica 175 hp-e लॉन्च किया है. आइए जानते हैं MotoGP लुक, दमदार इंजन और मॉर्डन फीचर्स से लैस इस स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 24, 2025 09:37
Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e
Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e भारत में लॉन्च. (News 24 GFX)

Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e: इटैलियन ऑटो ब्रांड Aprilia ने इंडियन कस्टमर्स के लिए एक नया और बेहद खास स्कूटर लॉन्च किया है जो है SR-GP Replica 175 hp-e. ये स्कूटर कंपनी के पहले से मौजूद SR 175 hp-e पर आधारित है, लेकिन इसका नया MotoGP-इंस्पायर्ड लुक इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है. इसकी बुकिंग और टेस्ट राइड्स देशभर के ऑफिशियल अप्रैलिया डीलरशिप पर शुरू हो चुकी हैं.

स्टाइलिंग और डिजाइन

SR-GP Replica 175 hp-e का लुक पूरी तरह से स्पोर्टी रखा गया है. इसमें मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे दमदार अपील देता है. सबसे खास है इसका MotoGP-प्रेरित लिवरी, जो 2025 RS-GP रेसिंग बाइक्स से ली गई है. इसमें वर्ल्ड चैंपियन जॉर्ज मार्टिन और मार्को बेजेकी के रेस नंबर भी शामिल किए गए हैं, जिससे यह स्कूटर असली रेसिंग मशीन जैसा अहसास देता है.

---विज्ञापन---

ग्राफिक्स और स्पोर्टी टच

इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर पर रेड और पर्पल शेड्स के बोल्ड ग्राफिक्स मिलते हैं. साथ ही स्पॉन्सर्स के लोगो और फ्रंट, साइड पैनल्स पर Aprilia की ब्रांडिंग इसे और प्रीमियम लुक देती है. रेसिंग थीम को और मजबूत बनाने के लिए ब्लैक ग्रैब बार, ब्लैक स्पॉयलर और ब्लैक-आउट व्हील्स दिए गए हैं. सामने के व्हील पर रेड रिम स्ट्राइप्स इसे और अट्रैक्टिव लुक देते हैं.

फीचर्स और डेली यूज

लुक्स के अलावा इसमें स्टैंडर्ड SR 175 hp-e वाले फीचर्स ही मिलते हैं. तेज रोशनी के लिए LED हेडलैम्प, LED इंडिकेटर्स और LED टेल लाइट्स दी गई हैं. साथ ही स्प्लिट सीट डिज़ाइन, शार्प फ्रंट लुक और यूनिक मिरर इसे और अलग पहचान देते हैं. स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज और फ्लोरबोर्ड स्पेस भी दिया गया है, जो डेली यूज़ में काम आता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hero ने निकाला एक्टिवा से सस्ता Destini 110 स्कूटर, स्टाइल और कम्फर्ट का कॉम्बो

इंजन और परफॉर्मेंस

SR-GP Replica 175 hp-e में वही 174.7cc का hp-e इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में है. यह इंजन 12.92 hp की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पावर डिलीवरी स्मूद है और CVT गियरबॉक्स से लैस है. टॉर्क आउटपुट इसे अपने कॉम्पिटिटर जैसे Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 से आगे खड़ा करता है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

स्कूटर में मजबूत स्टील फ्रेम दिया गया है, जिसमें फ्रंट पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर पर एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है. 14-इंच के चौड़े टायर्स वाले व्हील्स स्टेबिलिटी बढ़ाते हैं और खराब रास्तों पर भी अच्छा ग्रिप देते हैं. ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट पर वेंटिलेटेड डिस्क और रियर पर ड्रम यूनिट है. साथ ही, सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रूप से मिलता है.

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

यह स्कूटर आधुनिक फीचर्स से भी लैस है. इसमें एक कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें अलग-अलग लेआउट विकल्प मिलते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए आप कॉल, म्यूजिक और नेविगेशन एक्सेस कर सकते हैं. अप्रैलिया ऐप के जरिए राइड डेटा और आपकी राइडिंग स्टाइल की एनालिटिक्स भी देखी जा सकती है.

कीमत और अवेलेबिलिटी

नई Aprilia SR-GP Replica 175 hp-e की शुरुआती कीमत 1,22,521 रखी गई है. इसमें पहले से ही 18% GST छूट शामिल है, जो 350cc तक के टू-व्हीलर्स पर लागू होती है. भारत में यह स्कूटर उन लोगों के लिए खास विकल्प है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और प्रीमियम ब्रांड वैल्यू का कॉम्बिनेशन चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रीमियम बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज, TVS Apache 310 सीरीज 26,909 रुपये तक सस्ती

First published on: Sep 24, 2025 09:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.