Ampere Nexus EV Scooter: बाजार में एक से बढ़कर एक ईवी स्कूटर मौजूद हैं, इसी कड़ी में एक स्मार्ट स्कूटर है Ampere Nexus. इस स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील और हाई स्पीड मिलती है। यह स्कूटर 93 Kmph की टॉप स्पीड देता है। Ampere में रिवर्स मोड का फीचर मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी होती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
स्कूटर की सीट हाइट 765 mm की है
इस ईवी स्कूटर की सीट हाइट 765 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। स्कूटर में फ्रंट टायर में डिस्क और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Ampere Nexus का बेस मॉडल 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह स्कूटर 4,000 W की मोटर के साथ आता है।
Ampere Nexus में 2 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन
Ampere में 3.20 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 136 किलोमीटर तक चलता है। स्कूटर का टॉप मॉडल 1.27 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें 2 वेरिएंट और 4 कलर (Zanskar Aqua, Steel Grey, Indian Red, और Lunar White) ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह अपने सेगमेंट में TVS iQube, Ola S1 और Ather Rizta से कम्पीट करता है।
Ampere Nexus EV Scooter में ये फीचर्स
- हाई पिकअप के लिए 3kWh की बैटरी पैक
- 15A और 25A फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है
- सिंगल पीस सीट
- आरामदायक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन
- डिजिटल कंसोल और सिंपल हैंडलबार
- 12 इंच के टायर साइज
- एलईडी हेडलाइट
ये भी पढ़ें: बड़ा फ्यूल टैंक और जबरदस्त लुक्स, Suzuki की यह बाइक है ‘तूफान’
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत