---विज्ञापन---

ऑटो

21,000 रुपये महंगी हुई MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, अब जानिए नई कीमत

MG Windsor EV Price Hiked: भारत में गाड़ियों कीमतों में इजाफा लगातार हो रहा है। आधा साल निकल गया और यह तीसरी बार कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। MG मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Windsor EV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस कार […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 30, 2025 12:36

MG Windsor EV Price Hiked: भारत में गाड़ियों कीमतों में इजाफा लगातार हो रहा है। आधा साल निकल गया और यह तीसरी बार कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। MG मोटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Windsor EV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस कार पर 21,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। Windsor EV को भारत में सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था। ग्राहकों ने विंडसर को खूब पसंद किया और इसी साल कंपनी ने Windsor EV Pro को बड़ी बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है। इस समय MG की कुल बिक्री में 65% से ज़्यादा की हिस्सेदारी है।

ग्राहकों को लुभाया

---विज्ञापन---

भारत में MG Winsor और Winsor Pro को खूब पसंद किया जा रहा है। इस साल मई में Windor EV Pro को लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई और फुल चाजर में 449 किलोमीटर तक चलती है। महज 24 घंटे में इस गाड़ी को 8000 बुकिंग्स मिली। इसके बाद इसकी कीमत में 60,000 रुपये तक का इजाफा हुआ और इसकी कीमत 18.10 जा पहुंची। उसके बाद भी इस गाड़ी की बिक्री में कोई कमी देखने को नही मिली।  अब कंपनी ने Windor EV Pro  की एक्स-शो रूम कीमत में 21000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है जिसके बाद इस कार की कीमत 18.31 लाख रुपये हो गई है।

बैटरी और रेंज

---विज्ञापन---

Windsor Pro EV में 52.9 KWh का बैटरी पैक मिलता है और फुल चार्ज पर 449 किलोमीटर तक की रेंज का दावा किया गया है दे। इसे 136 PS और 200 Nm का टॉर्क मिलता है। 20% से 80% तक चार्ज होने में इसे 50 मिनट का समय लगता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, 360 डिग्री कैमरा, Level 2 ADAS, फॉलो मी हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। Windsor Pro EV में 604 लीटर का बूट स्पेस 5 लोग इस कार में आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी हीरो की ये बाइक, कीमत 79 हजार से शुरू

First published on: Jul 30, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें