---विज्ञापन---

ऑटो

8.30 लाख में आया Nissan Magnite का ये खास एडिशन, 55 से ज्यादा मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स

निसान ने Magnite का KURO एडिशन बाजार में उतारा दिया है । इस गाड़ी में इस गाड़ी में 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा फर्स्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इस गाड़ी में एक्सटीरियर और इंटीरियर को डार्क थीम टच दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Aug 6, 2025 16:31

Magnite KURO Edition: निसान इंडिया ने अपनी बिक्री को बढ़ाने और ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपनी मौजूदा कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का KURO एडिशन बाजार में उतारा दिया है। इस गाड़ी में 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा फर्स्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इस में नए एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को डार्क थीम टच दिया गया है। Magnite KURO एडिशन में और क्या है खास और इसे खरीदना फायदेमंद होगा? आइये जानते हैं…

11 हजार में करें बुक

---विज्ञापन---

नई Nissan Magnite KURO स्पेशल एडिशन की कीमत 8.30 लाख रुपये से लेकर 10.86 लाख रुपये तक है। ग्राहक इसे 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। KURO स्पेशल एडिशन जापानी Boldest Black फिलॉसफी पर बेस्ड है। इसमें इंटीरियर ब्लैक थीम और जापानी-प्रेरित डिज़ाइन को शामिल हैं।

नए एडिशन के में मिलने वाले कुछ हाईलाइट फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें Magnite में ‘KURO’ का लोगो देखने को मिलेगा। इसके अलावा ब्लैक कलर में 16 इंच के डायमंड कट Alloy Wheels, ब्लैक डोर हैंडल, पियानो ब्लैक कलर फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स और ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल जैसी फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा इस नए एडिशन में सिग्नेचर ब्लैक LED हेडलैंप भी देखने को मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां पर मिडनाईट थीम देखने को मिलती है और साथ ही पियानो ब्लैक फिनिश गियर शिफ्ट नॉब भी दिया है। वहीं कार में ब्लैक वायरलैस चार्जर और डैश कैम की भी सुविधा मिलती है।

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग, EBD, ESC, TCS, HSA, ब्रेक असिस्ट और  TPMS जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। सेफ्टी में Magnite को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलेगा।

डायमेंशन

लंबाई: 3994mm

चौड़ाई: 1758mm

उंचाई: 1572mm

व्हीलबेस: 2500mm

ग्राउंड क्लीयरेंस: 205mm

क्या आपको खरीदना चाहिए Nissan Magnite KURO स्पेशल एडिशन ?

Nissan Magnite एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। करीब 6.14 लाख में इसके बेस मॉडल की शुरुआत होती है। वही नए एडिशन के लिए 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा देना फायदे की डील नहीं है। ऐसे आप दूसरे ऑप्शन देख सकते हैं।

इन ऑप्शन पर डालें नजर

हुंडई वेन्यू

मारुति सुजुकी ब्रेजा

टाटा नेक्सों

यह भी पढ़ें: Suzuki E-Access इस महीने होगा लॉन्च! Activa इलेक्ट्रिक से होगी कांटे की टक्कर

First published on: Aug 06, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें