---विज्ञापन---

ऑटो

MG की सबसे लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV इस दिन होगी लॉन्च, 51000 में करें बुक

MG M9: MG अब अपनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV ‘M9’ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 21 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इसे 51,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए ऑनलाइन या MG डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 18, 2025 07:35

MG M9:भारत में इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत छोटी (हैचबैक) कारों से हुई और अब देखते ही देखते ev सेगमेंट काफी बड़ा होता चला गया। अब लगभग हर सेगमेंट में आपको इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जायेंगी। MG अब अपनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV ‘M9’ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 21 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इसे 51,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए ऑनलाइन या MG डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। यहां हम आपको नई M9 के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं, अगर आप इस लग्जरी एमपीवी को खरीदने की सोच रहे हैं।

कहां से खरीद पाएंगे ?

---विज्ञापन---

MG M9 की बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप MG Select network से होगी। भारत में नई MG M9 का सीधा मुकाबला Kia Carnival और Toyota Vellfire से होगा। लेकिन यहां फर्क सिर्फ इतना है कि ये दोनों गाड़ियां फ्यूल बेस्ड हैं जबकि M9 एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इतना ही नहीं डिज़ाइन के मामले में नई M9 इन दोनों गाड़ियों से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आती है और फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस्ड है।

---विज्ञापन---

12 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम

पहली बार इस साल MG M9 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। यह एक बेहद आरामदायक सवारी है। इस गाड़ी में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए गये हैं कि आपको सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें 12 स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम दिया है।

इसमें कैप्टन सीटें मिलती हैं और साथ ही मजास की भी सुविधा दी गई है जो अलग-अलग मोड्स के साथ हैं। एक टच पर सीटें बेड बन जाती हैं। 3rd रो में भी काफी स्पेस मिलता है। 7 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। लंबी दूरी के लिए यह परफेक्ट साबित हो सकती है।

सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट

सेफ्टी के लिए M9 में 7 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक,  ऑटो होल्ड फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा, ESC और ADAS की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी की लंबाई 5270mm है और इसका व्हीलबेस 3200mm है। डिजाइन के के मामले में यह बेहद प्रीमियम नजर आती है। इसमें स्लाइडिंग डोर्स मिलते हैं। इसमें  90 kWh का बैटरी पैक दिया है जो 245 bhp और 350 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। MG M9 की एक्स-शोरूम 60 लाख के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़े: Jeep Compass और Meridian के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, कीमत 25.41 लाख से शुरू

First published on: Jul 18, 2025 07:35 AM

संबंधित खबरें