---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti XL6 के हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमत में हुआ इजाफा

aruti Suzuki XL6 के अब हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में शामिल हो गये हैं, लेकिन उसी के साथ कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। आइये जानते जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 25, 2025 12:47

मारुति सुजुकी अपने प्रीमियम आउटलेट नेक्सा पर प्रीमियम कारें बेचती है। कंपनी की फैमिली 6 सीटर एमपीवी XL6 को खरीदना अव महंगा हो गया है। लेकिन उसी के साथ अब इसमें 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर शामिल हो गये हैं।  जी हां XL6 के हर वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स के साथ पूई पूरी सेफ्टी भी मिलेगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी लगातार अपनी सभी कारों में बेहतर और सुरक्षित करने मे लगी है। आइये जानते है XL6 की कीमत और इंजन के बारे में…

12,000 रुपये तक हुई महंगी

इससे पहले मारुति सुजुकी में ने  Ertiga,Baleno,Dzire, Celerio, WagonR और Eeco को अपडेट करते हुए 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में शामिल किये थे। नई XL6 के लिए ग्राहकों को वेरिएंट के आधार पर 10 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन 6 एयरबैग्स लगने के बाद  कंपनी ग्राहकों से बहुत बड़ा अमाउंट चार्ज नहीं कर रही हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है।  यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।  इसमें CNG का भी ऑप्शन आपको मिलेगा। इस कार में लगा यह इंजन वही है जो Ertiga को पावर देता है। यह इंजन भारत में हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है। डेली यूज़ से लेकर हाईवे पर इस गाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहता है।

---विज्ञापन---

फीचर्स

मारुति XL6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा मौजूद हैं।  इस गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल जाएगा। 6  लोगों के बैठने की इसमें जगह मिलती है। XL6 अब ज्यादा सेफ हो गई है। इस गाड़ी को खरीदने से पहले इसकी टेस्ट राइड जरूर लें।

यह भी पढ़ें: Tata Harrier.ev: 4 व्हील ड्राइव, 627km की रेंज, जानिए कैसी है हैरियर इलेक्ट्रिक की परफॉरमेंस

First published on: Jul 25, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें