---विज्ञापन---

ऑटो

नई Yezdi Adventure भारत में 4 जून को लॉन्च होगी, मिलेंगे कार जैसे फीचर्स

Yezdi अपनी नई Classic Legends Adventure मोटरसाइकिल को भारत में 4 जून को लॉन्च करने जा रही है। इस बार कंपनी की तरफ से इस नए मॉडल में कई बड़े बदलाव के साथ एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।आइए जानते हैं और क्या कुछ खास इसमें देखने को मिल सकता है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 21, 2025 09:18
2025 Yezdi Adventure: अगर आप एक एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो Yezdi लेकर आ रही है नई Classic Legends Adventure मोटरसाइकिल, जिसे अगले महीने की 4 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले यह मोटरसाइकिल इसी महीने लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कंपनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण इसकी लॉन्च डेट में बदलाब कर, इसे आगे बढ़ा दिया। इस बार कंपनी की तरफ से इस नए मॉडल में कई बड़े बदलाव के साथ एडवांस्ड फीचर्स  देखने को मिल सकते हैं। नई येजदी एडवेंचर के डिजाइन में भी हल्के से बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही इसे नया कलर स्कीम भी मिलेगा। आइए जानते हैं और क्या कुछ खास इसमें देखने को मिल सकता है…

इंजन और पावररिपोर्ट्स के मुताबिक Yezdi Adventure के इंजन में कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा और ना ही इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 29.6hp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इस इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया जाएगा।

इन खास फीचर्स को मिलेगी जगह

---विज्ञापन---
नई Yezdi Adventure  में USB टाइप-C चार्ज पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और LCD इंस्ट्रूमेंट मीटर कंसोल जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। सेफ्टी के लिए इस बाइक में तीन ABS मोड रोड, रेन और ऑफ-रोड की सुविधा मिलेगी। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नई Yezdi Adventure में और भी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किये जाने की जानकारी सामने आई है, लेकिन फीचर्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

मामूली बदलाव

नई Yezdi Adventure  में ट्विन हेड लैंप डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें फ्यूल टैंक के चारों ओर मेटल क्रैश केज दिया गया था। इसके अलावा इसमें नई हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल सकती है। बाइक की सीट में भी   बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। नई Yezdi Adventure को नए कलर स्कीम भी दिए जा सकता है, जिसमें नए ग्राफिक्स भी शामिल हो सकता है।

---विज्ञापन---

संभावित कीमत

इस समय मौजूदा Yezdi Adventure की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये तक जाती है। इसे नया अपडेट मिलने के बाद कीमत में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। माना जा रहा है कि नए मॉडल कीमत 2.50 लाख रुपये से कम हो सकती है।

First published on: May 21, 2025 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें