---विज्ञापन---

इस धांसू कार की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, 20 की माइलेज और कीमत 11 लाख

KIA: किआ मोटर्स अपनी किफायती कारों में लग्जरी फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। बीते अगस्त में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की सबसे अधिक यूनिट्स की सेल हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने Kia Seltos की कुल 10,698 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अगस्त 2022 में यह संख्या 8652 यूनिट्स […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 9, 2023 19:00
Share :
Kia Seltos
Kia Seltos

KIA: किआ मोटर्स अपनी किफायती कारों में लग्जरी फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। बीते अगस्त में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की सबसे अधिक यूनिट्स की सेल हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने Kia Seltos की कुल 10,698 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अगस्त 2022 में यह संख्या 8652 यूनिट्स थी।

सोनेट की 4120 यूनिट्स की बिक्री

अगस्त 2023 में दूसरे नंबर पर kia carens रही। इसकी कुल करीब 4,359 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि साल 2022 अगस्त में यह संख्या 5558 थी। इसके अलावा अगस्त 2023 में तीसरे नंबर पर सोनेट की 4120 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद EV6 42 यूनिट्स बिकीं।

---विज्ञापन---
Kia Seltos

Kia Seltos

kia carens की 6002 यूनिट्स की सेल हुई

जानकारी के अनुसार बीते जुलाई 2023 में Kia Seltos की कुल 9740 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद जुलाई 2023 में kia carens की 6002 यूनिट्स, सोनेट की 4245 यूनिट्स की बिक्री हुई। EV6 की इस माह 15 यूनिट्स बिकीं थी। EV6 कंपनी की हाई रेंज कार है। सिंगल चार्ज में यह कार 708 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

Kia Sonet में 1.2-लीटर का इंजन

Kia Sonet की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 18.4 kmpl की माइलेज देती है और इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में
10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---
Kia Sonet suv cars price full details

Kia Sonet

Kia Seltos में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन

Kia Seltos में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड देने में मदद करता है। यह कार 144 Nm का टॉर्क देती है। कार में 115 PS की पावर के साथ 2 व्हील ड्राइव दिया गया है। डीजल इंजन में यह कार 20.7 kmpl की माइलेज देती है और पेट्रोल में 17 kmpl की माइलेज देती है।

433 लीटर का बूट स्पेस

हाल ही में Kia Seltos का नया अपडेट वर्जन लॉन्च हुआ है। यह कार बाजार में MG Astor, Hyundai Creta, Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Sep 09, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें