नई दिल्ली: Skoda Kushaq और Volkswagen Tigun देश की सबसे सुरक्षित कारें हैं। इन कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये कारें अडल्ट और बाल सुरक्षा दोनों वर्गों में सुरक्षित साबित हुई है। लेकिन ये कारें सीएनजी वेरियंट में नहीं आती। इस संबंध में, टोयोटा Hirider, CNG अवतार में पेश की जाने वाली मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की पहली कार है। जल्द ही इस लिस्ट में मारुति की ग्रैंड विटारा भी शामिल हो जाएगी।
Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को भी CNG अवतार में पेश किए जाने की संभावना है। ये कारें फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं। अब इन कारों को टक्कर देने के लिए एक और कार आ रही है। स्कोडा कुशक सीएनजी किट वाले कुशाक की टेस्टिंग चल रही है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है।
यह भी पढ़े :- Mahindra Scorpio-N: नई महिंद्रा को NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, रेटिंग पर यह बोले आनंद महिंद्रा
टोयोटा और मारुति सुजुकी ने सीएनजी तकनीक के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी प्रवेश किया है। इसके बाद Hyundai Creta और Kia Seltos कारों के CNG मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इन कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। अब स्कोडा ने भी उसी रास्ते पर कदम बढ़ा दिया है। इस सेगमेंट में क्रेटा के डीजल वैरिएंट की वर्तमान में 55 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। अब सीएनजी बाजार में मुकाबला देखने को मिलेगा।
और पढ़िए – EV Yatra App को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी लॉन्च, ई-वाहन मालिकों के लिए ऐसे होगा लाभकारी!
Skoda Kushaq के फीचर्स
स्कोडा कुशक के फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस Android Auto और शॉपिंग मोड Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही कुछ मॉडलों में 8.0 इंच का सिस्टम मिलता है।कंपनी ने सेफ्टी के लिए इस कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ESC, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By