---विज्ञापन---

ज्योतिष

Weekly Numerology: मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा 21-27 जुलाई तक का समय? जानें भविष्यफल 

Weekly Numerology 21 to 27 July 2025: मूलांक यानी बर्थडेट से भी व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में पता चलता है। चलिए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा से जानते हैं 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई 2025 तक का समय मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 21, 2025 13:02
Weekly Numerology 21 to 27 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Weekly Numerology 21 to 27 July 2025: प्रत्येक व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है। हालांकि फ्यूचर जानने के अलग-अलग तरीके हैं। जहां कुछ जातक राशि के जरिए राशिफल देखते हैं, तो कई लोग अपनी जन्मतिथि से भविष्यफल के बारे में जानते हैं। दरअसल, शास्त्रों में अंक ज्योतिष शास्त्र का वर्णन किया गया है, जो कि एक प्राचीन विद्या है। इसके जरिए व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में पता चलता है।

आज न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर पूजा वर्मा आपको बताने जा रही हैं कि 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई 2025 तक का समय मूलांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 वालों के लिए कैसा रहेगा। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि इस हफ्ते आपको किस बात पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

मूलांक 1 (जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन भावनाओं और कार्यों में संतुलन बनाना जरूरी है।
क्या करें: अटके कामों को पूरा करने का प्रयास करें।
क्या न करें: दूसरों की तेज गति से चिढ़ें नहीं, बल्कि अपने काम पर ध्यान दें।
सप्ताह की टिप: रोज सुबह उगते सूर्य को जल दें।

मूलांक 2 (जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे।
क्या करें: कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने मन की सुनें।
क्या न करें: नकारात्मक बातें दिल पर न लें।
सप्ताह की टिप: जल के पास ध्यान लगाएं और ‘ॐ चंद्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 3 (जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: बृहस्पति और बुध ग्रह की शुभ दृष्टि से कुछ नया सीखने को मिलेगा।
क्या करें: ज्ञान बांटें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
क्या न करें: बहुत सारे लोगों से एक साथ वादा न करें।
सप्ताह की टिप: श्रीमद्भगवद्गीता या कोई आध्यात्मिक किताब पढ़ें।

मूलांक 4 (जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: महत्वपूर्ण योजनाओं में बदलाव होना संभव है।
क्या करें: बदलाव को स्वीकार करें।
क्या न करें: सब कुछ अपने अनुसार करने की जिद न करें।
सप्ताह की टिप: हफ्ते में एक दिन डिजिटल चीजों से दूरी बनाएं।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 12 ज्योतिर्लिंग कौन-कौन से हैं और कहां पर स्थित हैं? पंडित सुरेश पांडेय से जानें स्थान और महत्व

मूलांक 5 (जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: रिश्तों में गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।
क्या करें: दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और फिर ही उन पर साइन करें।
क्या न करें: जल्दबाजी में कोई काम न करें।
सप्ताह की टिप: रोजाना डायरी लिखें।

मूलांक 6 (जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: रचनात्मक कामों में रुचि और आकर्षण बढ़ेगा।
क्या करें: खुद पर ध्यान दें और कोई क्रिएटिव हॉबी अपनाएं।
क्या न करें: दिखावे पर ज्यादा पैसा खर्च न करें।
सप्ताह की टिप: शाम को गुलाब या चंदन की अगरबत्ती घर में जलाएं।

मूलांक 7 (जिनका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: छोटी से छोटी बातों पर गहराई से सोचेंगे।
क्या करें: खुद को समझने की कोशिश करें।
क्या न करें: जिम्मेदारियों से भागे नहीं।
सप्ताह की टिप: अपने सपनों को डायरी में लिखें।

मूलांक 8 (जिनका जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: शनि की वक्री चाल के कारण आपके धैर्य की परीक्षा होगी।
क्या करें: अनुशासन और संयम बनाए रखें।
क्या न करें: निराश होकर दूसरों को दोष न दें।
सप्ताह की टिप: किसी जरूरतमंद को दान दें और बुजुर्गों की मदद करें।

मूलांक 9 (जिनका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)

ग्रह प्रभाव: धैर्य रखें और दिनरात मेहनत करें।
क्या करें: एक्सरसाइज करें और अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करें।
क्या न करें: गुस्से में किसी से बहस व झगड़ा न करें।
सप्ताह की टिप: मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ें और बजरंगबली को लाल फूल चढ़ाएं।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: आज सावन के दूसरे सोमवार पर 3 राशियों को मिलेगा मनचाहा वर, चंद्र करेंगे नक्षत्र गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 21, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें