---विज्ञापन---

Weekly Finance Horoscope: नौकरी और व्यापार के लिहाज से 12 राशियों का कैसा रहेगा पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक वित्त राशिफल और शुभ तारीख

Weekly Finance Horoscope 13 January to 19 January 2025: पिछले सप्ताह की तुलना में ये सप्ताह 12 राशियों के लिए नौकरी, व्यापार, धन और आर्थिक स्थिति के मामले में कैसा रहेगा? आइए जानते हैं.

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 11, 2025 12:50
Share :
Weekly Horoscope How will the whole week be for the 12 zodiac signs in terms of job and business Know auspicious date
13 से 19 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Finance Horoscope 13 to 19 January 2025: इस सप्ताह कैसी रहेगी आमदनी? नौकरी और व्यापार में कैसी रहेगी स्थिति? धन के मामले में 13 से 19 जनवरी तक का ये पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने साप्ताहिक वित्त राशिफल के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी है। मेष से लेकर मीन राशि के लोगों के लिए 13 से 19 जनवरी तक का पूरा सप्ताह नौकरी, व्यापार, धन और आर्थिक स्थिति के लिहाज से कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।

मेष राशि

नौकरी/व्यापार: सकारात्मक महसूस करेंगे। ऑफिस में किसी खास कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। बिजनेस में मुनाफे के योग बन रहे हैं।

---विज्ञापन---

धन/आर्थिक स्थिति: इस सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.  कारोबार की यात्रा में धन लाभ होने की संभावना है

शुभ तारीख: 13, 15

---विज्ञापन---

 

वृषभ राशि

नौकरी/व्यापार: ऑफिस में स्थिति मजबूत रहेगी। व्यापार का विस्तार हो सकता है। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: आपको वर्षों से फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे।

शुभ तारीख: 14, 15

 

मिथुन राशि

नौकरी/व्यापार: मिथुन राशि वालों के लिए थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आलस की वजह से बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। नौकरी में परेशानियां आने की संभावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टि से बेहद शुभ रहेगा।ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में फायदा होगा।

शुभ तारीख: 13, 17

 

कर्क राशि

नौकरी/व्यापार: आप अपनी मेहनत और परिश्रम की बदौलत अपने सपनों को सच करते हुए नजर आएंगे। शुरुआत में ही मनचाही प्रमोशन या तबादले की कामना पूरी होगी। समाजसेवा से जुड़े लोगों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: सप्ताह के आरंभ में आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे प्रगति होने की संभावना अधिक रहेगी. भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च होने के योग बनेंगे. नवीन संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी.

शुभ तारीख: 14, 16

 

सिंह राशि

नौकरी/व्यापार: सिंह राशि Job वालों के लिए बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। व्यापार में साझेदारी से किए गए कार्य में लाभ प्राप्त हो सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: अचानक से कोई उपहार मिलेगा, जो खुशी को दोगुना कर देगा। नवीन संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे.

शुभ तारीख: 14, 15

 

कन्या राशि

नौकरी/व्यापार: किसी भी सूरत में जल्दबाजी या दबाव में आकर कोई निर्णय न लें। सरकारी कामों को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के पद में परिवर्तन का योग बन रहा है।

धन/आर्थिक स्थिति: इस हफ्ते के आरंभ में आर्थिक क्षेत्र में पुराने स्रोतों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. परिश्रम के अनुपात में धन की आमदनी कम होगी. सप्ताह मध्य में आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें. जल्दबाजी में पूंजी निवेश ना करें.

शुभ तारीख: 14, 18

 

तुला राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में जो लोग प्रमोशन की चाह में थे, उन्हें जल्द ही प्रमोशन मिलने की संभावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: ये सप्ताह निवेश करने वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। जिस जगह भी पैसा लगाएंगे दोगुना फल मिलेगा।

शुभ तारीख: 15, 18

 

वृश्चिक राशि

नौकरी/व्यापार: करियर की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा। नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: निवेश करने से पहले किसी की राय जरूर लें। पैसों को लेकर स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है।

शुभ तारीख: 15, 17

ये भी पढ़ें- मेष से लेकर मीन तक, कैसा रहेगा पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

नौकरी/व्यापार: धनु राशि वालों के लिए सुख-सौभाग्य और सफलता के द्वार खोलने वाला रहेगा। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। ऑफिस में किसी के वाद-विवाद में पड़ने से बचें। सरकारी दस्तावेजों पर साइन करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें।

धन/आर्थिक स्थिति: इस वीक पुरानी चिंताओं से छुटकारा मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर किसी को पैसा उधार दिया था या फिर किसी जगह पर निवेश किया था, उधर से पैसा वापिस मिलने की सम्भावना है।

शुभ तारीख: 13, 15

मकर राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र पर अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग भी फलदायक रहेगी। घर के लिए कोई बड़ा सामान लेने के बारे में सोचेंगे।

शुभ तारीख: 14, 17

 

कुंभ राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे तो मनचाहा रोजगार प्राप्त हो सकता है।

धन/आर्थिक स्थिति: विदेशी या विदेशी परिजनों से धन की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी को रोजगार मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सप्ताह मध्य में कृषि कार्य में उपयोग होने वाले उपकरणों के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता और धन लाभ होगा।

शुभ तारीख: 14, 18

 

मीन राशि

नौकरी/व्यापार: ये पूरा सप्ताह व्यापार करने वालों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा। नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों को हफ्ते के अंत में खुशखबरी मिल सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: इस सप्ताह अटके हुए पैसे वापिस मिल सकते हैं। आय के बहुत से साधन बनेंगे।

शुभ तारीख: 14, 15

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 11, 2025 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें