Vivah Panchami 2023 Date: सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार, मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को विवाह पंचमी कहते हैं। पंचांग के अनुसार, इस बार विवाह पंचमी 17 दिसंबर, रविवार को है। शास्त्रों में इस तिथि को बेहद खास महत्व दिया गया है। दरअसल पौराणिक मान्यता के अनुसार, त्रेता युग में मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि के दिन ही भगवान श्रीराम और सीता माता का विवाह हुआ था। इस दिन देश के तमाम हिस्सों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि साल 2023 में विवाह पंचमी कब है? शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन क्या खास योग बन रहा है।
विवाह पंचमी 2023 शुभ मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 16 दिसंबर को रात 8 बजे से शुरू हो रही है। जबकि इस तिथि की समाप्ति 17 दिसंबर को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी। विवाह पंचमी से जुड़ी खास बात ये है कि 16 दिसंबर को सूर्य मकर से धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में विवाह पंचमी खरमास में ही मनाई जाएगी।
विवाह पंचमी 2023 शुभ योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन हर्षण योग का निर्माण हो रहा है। विवाह पंचमी पर पूरे दिन यह शुभ योग बना रहेगा। बता दें कि 18 दिसंबर को 12 बजकर 36 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। इस शुभ योग में भगवान श्रीराम और माता जानकी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही सौभाग्य में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: 2 राशियों के लिए वरदान है नीला पुखराज, साढ़ेसाती और ढैय्या से दिलाता है छुटकारा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।