---विज्ञापन---

Vivah Panchami: विवाह पंचमी पर करें खास उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

Vivah Panchami 2023 Upay: मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को विवाह पंचमी मनाई जाती है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन उपायों को करने से शीघ्र विवाह का योग बनता है।

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Dec 2, 2023 16:18
Share :
vivah panchami 2023 Upay

Vivah Panchami Upay: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथी को विवाह पंचमी पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था। इस कारण इसे अत्यधिक पवित्र माना गया है। ज्योतिष के अनुसार विवाह पंचमी धार्मिक व शुभ कार्यों को करने के लिए अत्यन्त उत्तम दिन है। इस दिन कई अबूझ मुहूर्त (सावे) भी होते हैं जिनमें शुभ कार्य करने के लिए किसी से पूछने की भी आवश्यकता नहीं होती है। इस बार विवाह पंचमी 17 दिसंबर (रविवार) को है।

ज्योतिषियों के अनुसार विवाह पंचमी को भगवान राम और जानकी के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घरों में भगवान राम व माता सीता का पूजन किया जाता है, रामचरितमानस का पाठ किया जाता है। हिंदू धर्म में भगवान राम और सीता को एक आदर्श जोड़ी माना गया है। यही कारण है कि घर के बड़े-बुजुर्ग नवविवाहितों को राम-सीता की तरह जोड़ी बनाए रखने का आशीर्वाद देते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो आपके दाम्पत्य जीवन को मधुर बना देंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः विवाह पंचमी पर बन रहे हैं खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और योग

विवाह पंचमी पर करें ये उपाय 

कई बार किन्हीं कारणों से वैवाहिक जीवन में तनाव, निराशा और दुख आ जाता है। ऐसी स्थिति में विवाह पंचमी के दिन तुलसीदास कृत रामचरितमानस में वर्णित राम-सीता विवाह प्रसंग का सस्वर पाठ करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है।

---विज्ञापन---

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विवाहित लोगों को इस दिन राम मंदिर में जाना चाहिए और वहां पर भगवान राम तथा सीता की पूजा करनी चाहिए। उन्हें पुष्प, माला, धूप, दीपक, वस्त्र आदि अर्पित करने चाहिए और रामचरितमानस की आरती करनी चाहिए। इससे भी वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ता है।

यह भी पढ़ेंः घर में पोछा लगाते वक्त रोज करें यह काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

मनचाहा जीवनसाथी पाने हेतु ज्योतिष के उपाय

यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं अथवा आपको योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो यह उपाय कर सकते हैं। इस उपाय में विवाह पंचमी के दिन सुहाग की सामग्री (यथा सिंदूर, मेहंदी, हल्दी, चूड़ी, वस्त्र, आदि) को मां सीता के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद उनसे मनचाहा जीवनसाथी देने की प्रार्थना करें। विवाह पंचमी के अगले दिन ये सारी सामग्री किसी सुहागन स्क्षी को दे देवें। इस उपाय से जल्दी ही योग्य और मनपसंद जीवनसाथी मिलता है।

विवाह में आ रही रुकावट दूर करने के लिए

यदि किसी लड़के या लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है तो यह उपाय अत्यन्त उपयोगी है। इस उपाय में विवाह पंचमी के दिन किसी मंदिर में राम-जानकी विवाह करवाना चाहिए। उसी समय किसी गरीब कन्या के विवाह में मदद करने की भी संकल्प लें। यह उपाय विवाह में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर जल्दी विवाह करवाता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Dec 02, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें