Venus Transit 2025: 3 सितंबर 2025 की रात 11 बजकर 57 मिनट पर शुक्र देव ने अश्लेषा यानी अश्लेशा नक्षत्र में कदम रखा है, जहां पर वह 15 सितंबर 2025 की सुबह 12 बजकर 23 मिनट तक रहेंगे। शुक्र का ये गोचर कर्क राशि में रहते हुए हुआ है। दरअसल, 21 अगस्त की सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर शुक्र देव ने कर्क राशि में गोचर किया था, जहां पर वह अश्लेषा नक्षत्र के संचार के दौरान तक रहेंगे यानी 15 सितंबर को एक ही समय पर शुक्र देव राशि गोचर और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। हालांकि इससे पहले कई राशियों के जीवन में शुक्र की कृपा से खुशियों का आगमन होगा। खासकर लोगों को भौतिक सुख, करियर में सफलता, वैवाहिक जीवन में संतुलन, अच्छी सेहत, त्वचा व व्यक्तित्व में निखार और भवन व वाहन का सुख मिलने के योग हैं।
शुक्र गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव
कर्क राशि
शुक्र का ये गोचर कर्क राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस राशि में रहते हुए ही ये खगोलीय घटना घटी है। ऑफिस में बॉस या सहकर्मियों से विवाद चल रहा है तो वो खत्म होगा। साथ ही समय पर आप अपना टारगेट अचीव कर लेंगे। जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें मुनाफा बढ़ाने का अच्छा मौका मिलेगा। साथ ही भवन का सुख 15 सितंबर 2025 से पहले मिल सकता है। उम्रदराज जातक डाइट पर ध्यान देंगे तो मामूली मौसमी बीमारियां उन्हें परेशान नहीं करेंगी।
ये भी पढ़ें- Blood Moon: 7 सितंबर को 12482 सेकंड तक ‘लाल’ रहेगा चंद्रमा, जानें किन 3 राशियों को खतरा?
तुला राशि
लग्जरी लाइफ के दाता शुक्र की कृपा से तुला राशिवालों की सेहत में सुधार होगा। साथ ही युवाओं के व्यक्तित्व में निखार आएगा। इसके अलावा कार्यक्षेत्र के काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी। कारोबारियों को अटके कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही मुनाफा धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगेगा। जिन लोगों ने अभी तक अपना मकान नहीं खरीदा है, उनका ये सपना शुक्र गोचर के दौरान पूरा हो सकता है।
मकर राशि
बीते दिनों हुए शुक्र गोचर से सबसे ज्यादा लाभ मकर राशिवालों को होने वाला है। 15 सितंबर से पहले वाहन खरीदना नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ रहेगा। बच्चों का किसी क्रिएटिव काम में मन लगेगा, जो आगे चलकर उनके रोजगार का सहारा भी बन सकता है। वैवाहिक जातकों के रोमांटिक रिश्ते में चल रही दिक्कतें दूर होंगी। कारोबारियों के काम में स्थिरता आएगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: सितंबर में इन राशियों पर होगी पैसों की बौछार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 12 राशियों की आमदनी का हाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।