---विज्ञापन---

ज्योतिष

Venus Transit 2025: इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, गुरु के नक्षत्र में शुक्रदेव करेंगे प्रवेश!

Venus Transit 2025: धन और वैभव के दाता शुक्र 1 अप्रैल 2025 को पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस परिवर्तन से तीन राशि वालों के जीवन में खुशियों की बहार आ जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 16, 2025 18:00
venus transit
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से आएंगे अच्छे दिन

Venus Transit 2025: ज्योतिष में शुक्र को धन, यश और वैभव का दाता माना जाता है। शुक्र देव अभी मीन राशि में उपस्थित हैं और ये मई माह तक इसी राशि में रहने वाले हैं। शुक्र, मीन राशि में उच्च के होते हैं। आगामी 1 अप्रैल 2025 की सुबह 4 बजकर 25 पर वे पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों के जीवन में बहार आ जाएगी।

पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इसके साथ ही मीन राशि के स्वामी भी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस परिवर्तन के दौरान शुक्र मीन राशि में ही उपस्थित रहेंगे। बृहद पराशर होरा शास्त्र के अनुसार शुक्र जब उच्च होकर बृहस्पति के नक्षत्र में प्रवेश करता है तो आध्यात्मिक और भौतिक दोनों प्रकार की उन्नति देता है। शुक्र के उच्च होने और बृहस्पति के प्रभाव से व्यक्ति का धन बढ़ता है। ऐसे में जानते हैं कि यह परिवर्तन किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के 11वें भाव में शुक्र मौजूद होंगे। इस कारण इस राशि वालों की आय के स्रोत बनेंगे। इसके साथ ही इनको धन लाभ भी होगा। सोशल नेटवर्किंग से आपको प्रसिद्धि मिलने की उम्मीद है। आप किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं। बिजनेस में भी आपको नए क्लाइंट और पार्टनरशिप के अवसर मिल सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों के तीसरे भाव में यह परिवर्तन होगा। ऐसे में आपकी हिम्मत पराक्रम और स्किल्स बढ़ेगी। व्यापारियों और नौकरी करने वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा। नई नौकरी, प्रमोशन और व्यापार में सफलता के योग बनेंगे। अगर आप विदेश में सैटल होना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेहद शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

मीन राशि

मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही लव लाइफ में आपके रिलेशनशिप में मजबूती आएगी। इस दौरान आप आध्यात्मिक उन्नति को महसूस करेंगे। आपका व्यक्तित्व प्रभावी होगा और इससे लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। शादीशुदा लोगों को वैवाहिक सुख मिलेगा। इसके साथ ही प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Rahu-Budh Yuti 2025: 27 फरवरी से इन 3 राशि वालों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, मीन में साथ आएंगे बुध-राहु!

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 16, 2025 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें