---विज्ञापन---

ज्योतिष

शुक्र की सीधी चाल करेगी कमाल, 13 अप्रैल से ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल!

शुक्र ग्रह अभी मीन राशि में मौजूद हैं। हालांकि अभी वे इस राशि में वक्री अवस्था में हैं। आगामी 13 अप्रैल 2025 रविवार को सुबह 6 बजकर 31 पर वे मार्गी हो जाएंगे। शुक्र के मार्गी होने से 5 राशि वालों के जीवन में खुशियों अंबार लगना तय है।

Author Edited By : Mohit Updated: Apr 6, 2025 22:53
shukra margi

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह धन, वैभव, सुख-सुविधा, प्रेम और कला के कारक हैं। इसके साथ ही उनको शुक्र और संपत्ति का प्रतीक भी माना जाता है। यही कारण है कि जब भी शुक्र अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तब सभी राशि वालों की आर्थिक स्थिति पर कुछ न कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है।

शुक्र अभी मीन राशि में मौजूद हैं। मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं। हालांकि वे अभी वक्री अवस्था में हैं। आगामी 13 अप्रैल 2025 को शुक्र इसी राशि में मार्गी अवस्था में आ जाएंगे यानी सीधी चाल चलने लगेंगे। आइए जानते हैं कि शुक्र के सीधी चाल चलने से किन राशि वालों को लाभ होगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

शुक्र की सीधी चाल वृषभ राशि वालों मालामाल करने वाली है। वृषभ राशि के स्वामी स्वयं शुक्र ग्रह हैं। वहीं, यह परिवर्तन वृषभ राशि वालों के 11वें भाव में हो रहा है, जो ड्रीम्स, सोशल नेटवर्क और इनकम से जुड़ा है। इसके कारण वृषभ राशि वालों के सपने पूरे होंगे। पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे। आपने जो भी सोचा होगा, धीरे-धीरे अब वह पूरा होने लगेगा। नए नए कॉन्टैक्ट्स बनेंगे और आपकी पर्सनल ग्रोथ के रास्ते खुलेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मीन राशि में शुक्र का मार्गी होना शानदार समय लेकर आएगा। मीन राशि कर्क लग्न वालों के 9वें भाव में होती है, ऐसे में यह परिवर्तन कर्क राशि वालों के 9वें भाव पर असर डालेगा। इससे आपके एफर्ट्स के सही रिजल्ट्स आपको मिलना शुरू हो जाएंगे। जो काम पहले अटक रहे थे, वे बनने लगेंगे। करियर या फिर एजुकेशन से रिलेटेड कोई बड़ा डिसीजन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

तुला राशि

तुला राशि वालों के छठे भाव में इस परिवर्तन का असर होगा। इस समय आप ज्यादा प्रैक्टिकल फील करेंगे और जिन कामों में पहले रुकावट थी, उनमें अब सुधार आना शुरू होगा। हेल्थ को लेकर भी पॉजिटिव चेंज देखने को मिल सकता है और डेली रूटीन पहले से ज्यादा बेहतर लगेगा।

मकर राशि

शुक्र का मार्गी होना मकर राशि वालों के जीवन में नया जोश और कम्युनिकेशन में नयापन लेकर आएगा। शुक्र आपके तीसरे भाव में मार्गी होंगे, जो जो सेल्फ-एक्सप्रेशन और आइडियाज का हाउस है। आप अब ज्यादा क्लीयरली अपने थॉट्स एक्सप्रेस कर पाएंगे। लोगों से आपका कनेक्शन बेहतर होगा। शॉर्ट ट्रैवल्स और डिजिटल वर्क से जुड़े लोगों को भी इस दौरान फायदा होगा।

मीन राशि

मीन राशि के तो पहले ही भाव में शुक्र सीधी चाल चलेंगे तो जाहिर सी बात है कि अब दोगुना फायदा मिलेगा। आपकी पर्सनालिटी में चार्म बढ़ेगा, रिलेशनशिप्स में फ्रेशनेस आएगी और लोग आपकी ओर अट्रैक्ट होंगे। अपनी लव लाइफ, अपीयरेंस और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने का ये परफेक्ट टाइम है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- 14 अप्रैल से बिंदास लाइफ जिएंगे इन 5 राशियों के लोग, मीन में बनेगा चतुर्ग्रही योग!

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Apr 06, 2025 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें