Vastu Tips: आजकल मकान बनाते समय अटैच्ड लैट-बाथ बनवाने का प्रचलन है। वास्तु के अनुसार किसी भी मकान में प्रत्येक वस्तु के लिए एक निर्धारित स्थान बताया गया है। यह उस स्थान से जुड़ी ऊर्जा को नियंत्रित कर उसे वहां रहने वालों के लिए अनुकूल बनाता है। ऐसे में अटैच्ड बाथरूम बनवाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर भूल कर भी न लगाएं काला मुखौटा या काले घोड़े की नाल, बर्बाद हो जाएंगे
बेडरूम में अटैच्ड बाथरूम में रखें वास्तु की इन बातों का ध्यान (Vastu Tips For Bedroom)
- आम तौर पर बेडरूम में ही अटैच्ड बाथरुम बनवाए जाते हैं। ऐसे में कई बार बेडरूम पर भी इसका असर पड़ता है। ध्यान रखें कि कभी भी बेडरूम पर सोने वाले लोगों के पैर बाथरूम की तरफ न हों। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगते हैं। मनमुटाव और तलाक तक बात पहुंच सकती है। इसका एक उपाय यह भी है कि आप बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें।
- अटैच्ड बाथरूम के कारण होने वाले सभी वास्तु दोषों को दूर करने के लिए एक उपाय है। एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भर कर बाथरूम में रख दें। इसे एक सप्ताह तक रखा रहने दें। इसके बाद उस नमक को सिंक में फ्लश कर दें। और कटोरी में दूसरा नमक भर कर रख दें। यह अकेला उपाय समस्त दोषों को दूर कर देगा।
- बाथरूम चाहे अटैच्ड हो या न हो, टॉयलेट सीट हमेशा बंद रखनी चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी रेडिएट होती है जिसकी वजह से घर पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही धन की हानि भी होगी। अत: टॉयलेट सीट को हमेशा ढंका हुआ रखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।