Vakri Shukra Gochar: पंचांग की गणना के अनुसार इस माह शुक्र का गोचर होगा। शुक्र को भोग-विलास का कारक ग्रह माना गया है। यह 23 जुलाई को सिंह राशि में वक्री होगा जिसका सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया से जानिए कि किन राशियों के लिए यह शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें: Dharma Karma: रामचरितमानस की यह चौपाई बदल देगी आपका भाग्य, ऐसे करें प्रयोग
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा वक्री शुक्र (Vakri Shukra Gochar)
वृषभ राशि
शुक्र का गोचर वृषभ राशि के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है। उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बड़ा मान-सम्मान मिल सकता है। इनकम में अचानक ही बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। व्यापार में भी बड़ा लाभ मिल सकता है।
कर्क राशि
जिन जातकों की राशि कर्क है, उनके लिए वक्री शुक्र खुशहाल वैवाहिक जीवन लेकर आएगा। आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। लंबी यात्रा संभव है, यात्रा से भविष्य में लाभ भी प्राप्त होगा। लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे।
यह भी पढ़ें: बस 5 मिनट का यह उपाय करें, मां लक्ष्मी घर की सब तिजोरियां भर देंगी
तुला राशि
शुक्र का गोचर किसी नए काम की शुरूआत करवा सकता है। व्यापार में कोई बड़ा सौदा हाथ लगेगा। विदेश से जुड़े संपर्कों के कारण प्रचुर धनलाभ होगा। घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन संभव है। समाज में भी प्रतिष्ठा बढेगी।
धनु राशि
वक्री शुक्र गोचर के चलते धनु राशि वाले जातकों की पैसों की तंगी दूर होगी। जीवनसाथी के साथ सुखद वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएंगे। जो लोग एजुकेशन या इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़े हैं, उन्हें जल्दी कोई खुशखबरी मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।