---विज्ञापन---

3 राशियों की करियर-नौकरी में होगी तरक्की या आएगी बदहाली? जानें वक्री शनि का जीवन पर असर

Vakri Shani 2024: कर्मफल के स्वामी शनिदेव कुंभ राशि में 139 दिनों के लिए वक्री हुए हैं। आइए जानते हैं, उनकी उल्टी चाल से करियर और नौकरी में तरक्की होगी या बदहाली आएगी और किन राशियों इसका असर अबसे अधिक पड़ने की संभावना है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 29, 2024 22:49
Share :
shani-ki-ulti-chaal

Vakri Shani 2024: न्याय के देवता शनिदेव 29 जून, 2024 की रात से कुंभ राशि में वक्री हो चुके हैं और वे 15 नवंबर 2024 तक अपनी उल्टी चाल में रहेंगे। इन 139 दिनों के दौरान इसका सभी मनुष्यों के जीवन पर कमोबेश नकारात्मक प्रभाव अवश्य पड़ेगा। साथ ही, सभी राशियों पर इसका व्यापक असर होने की संभावना है, लेकिन 3 राशियों के ऊपर इसका नेगेटिव प्रभाव अधिक होने के संभावना है। आइए जानते हैं, वक्री शनि का जीवन पर क्या असर होता है और ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

वक्री शनि का जीवन पर सामान्य असर

वक्री शनि मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद को बढ़ा सकते हैं। करियर में अड़चनें और बाधाएं आ सकती हैं। वित्तीय नुकसान और धन संबंधी समस्याओं से जीवन में परेशानी बढ़ सकती है। रिश्तों में तनाव और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। कुछ स्वास्थ्य समस्याएं, खासकर जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं त्रस्त रहने के योग हैं।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

मानसिक तनाव बढ़ने के योग हैं। निर्णय लेने में कठिनाई आएगी। करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। स्टूडेंट्स जातकों की पढ़ाई और एकाग्रता में कमी आएगी। पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी पाने में देर लगेगी। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में अस्थिरता बढ़ेगी। काम बोझ बढ़ सकता है। वहीं, ऑफिस में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों से बहस हो सकती है। पदोन्नति में रुकावट आने के योग बन रहे हैं।

कर्क राशि

स्टूडेंट्स को पढ़ाई और करियर के बीच तालमेल बिठाने में कठिनाई हो सकती है। करियर के अवसरों में कमी से मन अशांत रहेगा। प्राइवेट नौकरीपेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में काफी बाधाएं आने की आशंका हैं। आप वर्क लोड से परेशान हो सकते है। ऑफिस में कलीग और सीनियर मतभेद बढ़ सकते हैं। तनाव भरे माहौल में काम करने से आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ने का डर है। आपकी नौकरी छूटने का भी योग बन रहा है।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

छात्रों को करियर संबंधी मार्गदर्शन मिलने में कठिनाई होगी। करियर चुनाव में दिक्कतें हो सकती हैं। पढ़ाई की रुचि में कमी आएगी। कठिन विषयों को समझने में परेशानी होगी। नौकरी के क्षेत्र में वितीय परेशानियां बढ़ सकती है। काम के बोझ से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऑफिस में आपके और बॉस के बीच गलतफहमी से आपको नुकसान हो सकता है। अफवाहों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 मूलांक के व्यक्ति होते हैं बेहद मेहनती, टैलेंटेड और लक्ष्य पाने के जुनूनी

ये भी पढ़ें: पूजा के बाद दीये की जली हुई बातियों को न करें गलत जगह फेंकने की भूल, हो सकते हैं जीवन में अपशकुन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jun 29, 2024 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें