धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से 27 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन वैशाख अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा इस दिन चंद्र, बुध और शुक्र ग्रह का गोचर भी होगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 27 अप्रैल को प्रात: काल 3 बजकर 38 मिनट पर सबसे पहले चंद्र देव मेष राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 3 बजकर 42 मिनट पर बुध ग्रह का रेवती नक्षत्र में गोचर होगा। रविवार का दिन खत्म होने से पहले शाम 07:19 मिनट पर सूर्य का भरणी नक्षत्र में गोचर होगा।
जहां कुछ राशियों के लोगों के लिए 27 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास रहने वाला है तो कई जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। चलिए जानते हैं वैशाख अमावस्या के दिन चंद्र, बुध और शुक्र गोचर का किन-किन राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला नहीं है।
ग्रह गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव
मेष राशि
- 27 अप्रैल 2025 से मेष राशि के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
- किसी भी काम में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा।
- कारोबारियों का विदेश यात्रा पर जाना इस समय सही नहीं रहेगा।
- लापरवाही के कारण गंभीर चोट लगने की संभावना है।
- छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
- बिजनेसमैन जल्दबाजी में कोई भी डील साइन न करें।

वृषभ राशि
- आर्थिक स्थिति पर ग्रह गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
- छात्रों का मन गलत जगह भटक सकता है।
- युवाओं को कॉलेज में सीनियर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
- बिजनेसमैन को विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स में सक्सेस नहीं मिलेगी, जिसका असर कंपनी की छवि पर भी पड़ेगा।
- उम्रदराज जातकों की मेंटल और फिजिकल हेल्थ कमजोर रहेगी। ऐसे में जितना ज्यादा मेडिटेशन करेंगे, उतना अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि
- हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना सही नहीं रहेगा।
- रोमांटिक जीवन में तनाव उत्पन्न होगा।
- बिजनेस पार्टनर के साथ ट्रैवल करना सही नहीं रहेगा।
- फैमिली में परेशानियां उत्पन्न होंगी।
- फाइनेंशियल ग्रोथ नहीं होगी, जिसके कारण कारोबारी और नौकरीपेशा जातक परेशान रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: सूर्य गोचर का इस राशि के जीवन पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, तरक्की की रफ्तार होगी धीमी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।