---विज्ञापन---

Tulsi ke Upay: घर में है तुलसी का पौधा तो आजमाएं ये 5 उपाय, किस्मत हमेशा मेहरबान रहेगी

Tulsi ke Upay: भारतीय वैदिक परंपरा में तुलसी को अत्यन्त पवित्र पौधा मान कर इसकी पूजा की जाती है। सभी हिंदू इस पौधे को अपने घर में उगाते हैं और इसकी देखभाल करते हैं। माना जाता है कि यदि तुलसी का पौधा अचानक ही सूख जाए तो घर में किसी अनिष्ट के आने का संकेत […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 26, 2023 12:24
Share :
jyotish tips, astrology, tulsi ke upay, tulsi ke totke

Tulsi ke Upay: भारतीय वैदिक परंपरा में तुलसी को अत्यन्त पवित्र पौधा मान कर इसकी पूजा की जाती है। सभी हिंदू इस पौधे को अपने घर में उगाते हैं और इसकी देखभाल करते हैं। माना जाता है कि यदि तुलसी का पौधा अचानक ही सूख जाए तो घर में किसी अनिष्ट के आने का संकेत होता है।

आचार्य अनुपम जौली के अनुसार तुलसी का पौधा (Tulsi Ke Upay) प्रत्येक मौसम में हरा-भरा रहना चाहिए। यूं तो इस पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं है फिर भी कुछ बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए। ये बातें निम्न प्रकार हैं

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay: तुलसी का पौधा सूख जाएं तो होता है अपशकुन, तुरंत करें ये उपाय, बचाव होगा

तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए आजमाएं ये उपाय (Tulsi ke Upay)

1. तुलसी की मंजरी तोड़ कर अलग रख लें

तुलसी के पौधे में दो से तीन महीने बाद फूल आने लगते हैं। ये फूल बाद में मंजरी अर्थात् फल में बदल जाते हैं। इन मंजरियों को तोड़ कर अलग रख लेना चाहिए। इन्हें आप किसी अन्य उपयोग में भी ले सकते हैं। दरअसल मंजरी तोड़ने से तुलसी की आयु बढ़ जाती है तथा वह ज्यादा फलने-फूलने लगती है।

---विज्ञापन---

2. पौधे को न दें ज्यादा पानी

इस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। यदि गमले में ज्यादा समय तक नमी रह जाए तो इसमें फंगस भी लग सकती है। अत: इसे रेत मिश्रित मिट्टी में लगाना चाहिए। पानी भी नियमित अंतराल पर ही देना चाहिए। इससे पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहता है और उसमें फंगस भी नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें: सुपारी और जनेऊ का यह टोटका दिलाएगा ताबड़तोड़ कामयाबी, आज ही आजमाएं

3. गंदे स्थान पर न रखें, न ही गंदा पानी डालें

तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे या अपवित्र स्थान पर नहीं रखना चाहिए। साथ ही इसमें स्नानघर आदि का गंदा पानी भी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने पर भी तुलसी सूख जाती है। साथ ही इसके आसपास अन्य पौधे भी रखें अथवा इसे तेज धूप से बचाएं ताकि पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहें।

4. पौधे में दें गाय के गोबर की खाद

गाय का गोबर अत्यन्त उत्तम खाद माना गया है। यदि इसे पेड़-पौधों में डाला जाए तो उनकी अच्छी ग्रोथ होती है। तुलसी के पौधे में भी इस खाद को डाला जा सकता है। आप जब भी गाय का गोबर खाद के रूप में काम ले तो उसे धूप में सुखा लें, इसके बाद उसका चूरा बनाकर पौधे में डालें।

यह भी पढ़ें: अगर घर में है तुलसी तो ध्यान रखें ये नियम, वरना बर्बाद हो जाएंगे

5. तुलसी का पौधा सूखने पर करें ये उपाय

यदि इन सभी प्रयासों के बाद भी आपके घर का पौधा सूख जाता है तो फिर आपको तुरंत ही उस पौधे को हटा कर नया पौधा लगा लेना चाहिए। घर में कभी भी सूखे पौधे नहीं रखने चाहिए।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Apr 26, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें