Tulsi Vivah 2023: हिंदू धर्म में तुलसी को माता माना गया है। ऐसे में हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 24 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को तुलसी विवाह होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान विष्णु और मां तुलसी का विवाह हुआ था। कहा जाता है कि मां तुलसी और भगवान विष्णु का विवाह चिर काल से कार्तिक माह में आयोजन किया जाता। ऐसे में आज इस खबर में जानेंगे शीघ्र विवाह करने के उपायों के बारे में। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को रात 9 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी। इसके साथ ही इसका समापन 24 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 06 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार, तुलसी विवाह 24 नवंबर को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- तुलसी विवाह पर अमृत सिद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 3 अद्भुत संयोग, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा!
जानें शीघ्र विवाह के उपाय
यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर होता है, तो जातक की शादी में बाधा आने लगती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए तुलसी विवाह के दिन जल में हल्दी मिलकर मां तुलसी को अर्पित करना चाहिए। साथ ही मां तुलसी के मंत्र ‘ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा’ का जाप भी करना चाहिए। ऐसा करने से जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक हो जाती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि भगवान विष्णु को मां तुलसी बेहद ही प्रिय है। ऐसे में जो जातक मां तुलसी की पूजा करते हैं, उनसे भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही उनकी सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं और तो और कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत भी हो जाती है।
जिस जातक की शादी में बाधा आ रही है, तो ऐसे में तुलसी विवाह के दिन प्रात: काल उठकर स्नान-ध्यान करें और मां तुलसी की विधि-विधान से पूजा करें। इसके साथ ही मां तुलसी को सोलह श्रृंगार की चीजें भेंट करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में विवाह के योग बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें- कल बदल जाएगी 3 राशियों की तकदीर, मंगल गोचर से जीवन में सबकुछ होगा मंगलमय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।