डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Tulsi Remedy: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है। तुलसी की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही इसकी रोजना पूजा की जाती है, इसमें जल अर्पित किए जाते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी के पौधे की पूजा काफी शुभ मानी जाती है। कहते हैं कि इनकी पूजा से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। जिससे घर-परिवार में खुशहाली और बरकत बनी रहती है। आइए जानते हैं कि तुलसी में किस एक चीज को डालने से किस्मत चमक जाती है।
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, अगर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, तो ऐसे में तुलसी से जुड़े कुछ उपाय मददगार साबित हो सकते हैं। तुलसी के पौधे में हाथों से गन्ने का रस अर्पित करने पर ये समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए गन्ने के रस को अंजुरी में लेकर सात बार अपना और अपने गोत्र का नाम लेकर तुलसी में अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर में कभी धन-दौलत की कमी नहीं होगी।
मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
इसके अलावा सुबह और शााम के समय तुलसी के नीचे दीपक जलाना भी फायदेमंद साबित होता है। धार्मिक मान्यता यह भी है कि तुलसी की जड़ को ताबीज के रूप में गले में पहनने से धन-लाभ होता है। साथ ही साथ आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए रोजाना सुबह स्ना के बाद तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: Mulank Lucky Charm: जन्मतिथि के अनुसार पहन लें ये खास चीज, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर