---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: इन 4 मूलांक वालों की किस्मत का आज चमकेगा सितारा, पढ़ें अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: 10 जुलाई के अंकों का योग 8 है। अंकज्योतिष में अंक 8 शनि का माना जाता है। वहीं, आज का दिन गुरुवार है, इस कारण गुरु ग्रह का भी असर इस दिन पर रहेगा। आइए जानते हैं कि यह दिन किन मूलांक वालों के लिए शुभ रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 10, 2025 08:46
numerology
credit- freepik

Numerology: 10 जुलाई 2025, गुरुवार का दिन अंकज्योतिष के हिसाब से एनर्जी, बैलेंस और प्रेरणा से भरा हुआ है। इस दिन के अंकों का योग 8 है (1+0+7+2+0+2+5=17, 1+7=8), और अंक 8 शनि का प्रतीक है, जो कर्म, अनुशासन और लॉन्गटर्म प्रोजेक्ट्स का कारक है। वहीं, आज का दिन गुरुवार है, जिसके स्वामी बृहस्पति हैं, जो ज्ञान, विस्तार और सकारात्मकता का प्रतीक हैं। शनि की गंभीरता और बृहस्पति की बुद्धिमत्ता का कॉम्बिनेशन इस दिन को सभी मूलांक वालों के लिए विशेष बनाता है। यह दिन कार्य, रिश्तों और इंटरनल डेवलपमेंट के लिए कई अवसर लेकर आएगा। आइए, जानते हैं कि 10 जुलाई 2025 सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा?

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। शनि की अनुशासित ऊर्जा और बृहस्पति की प्रेरणा आपके नेतृत्व को और प्रभावी बनाएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और दृढ़ता को मान्यता मिलेगी। यह दिन इम्पॉर्टेंट डिसीजन लेने या न्यू प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए लकी है। रिलेशनशिप्स में, अपनी एनर्जी को पॉजिटिव डायरेक्शन में यूज करें और इगो से बचें। पेशेंस के साथ कम्युनिकेशन करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। शनि की गंभीरता और बृहस्पति की सकारात्मकता आपके भावनात्मक संतुलन को मजबूत करेगी। यह दिन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने या कोलैबोरेटिव वर्क के लिए परफेक्ट है। वर्कप्लेस पर आपकी सेंसिटिविटी और कोऑपरेटिव नेचर की तारीफ होगी। लव रिलेशनशिप्स में, डेप्थ और अंडरस्टैंडिंग के साथ कम्युनिकेशन करें, लेकिन ओवर इमोशनल होने से बचें।

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं, और आज बृहस्पति की दोहरी ऊर्जा आपकी रचनात्मकता और उत्साह को बढ़ाएगी। यह दिन एजुकेशन, क्रिएटिव वर्क या न्यू प्लान्स के लिए शानदार है। सोशल कनेक्टिंग से न्यू ऑपर्च्युनिटीज मिल सकती हैं। रिलेशनशिप्स में, अपनी पॉजिटिव एनर्जी और फन-लविंग नेचर से दूसरों को इंस्पायर करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। शनि की अनुशासित ऊर्जा और बृहस्पति की बुद्धिमत्ता आपके व्यवहारिक दृष्टिकोण को और मजबूत करेगी। वर्कप्लेस में लॉन्ग-टर्म प्लान्स पर फोकस करना प्रॉफिटेबल रहेगा। यह दिन मेहनत और पेशेंस के साथ आगे बढ़ने के लिए आइडियल है। रिलेशनशिप्स में, क्लैरिटी और ऑनेस्टी बनाए रखें। फाइनैंशल मैटर्स में केयरफुल रहें।

मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। शनि की गंभीरता और बृहस्पति की प्रेरणा आपके संचार कौशल और बुद्धिमत्ता को निखारेगी। यह दिन ट्रैवल, कनेक्टिंग या न्यू आइडियाज इम्प्लिमेंट करने के लिए ग्रेट है। आपका फ्लेक्सिबल और एन्थुजियास्टिक नेचर दूसरों को अट्रैक्ट करेगा। रिलेशनशिप्स में, वाइब्रेंट और पॉजिटिव वाइब्स बनाए रखें।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। शनि की अनुशासित ऊर्जा और बृहस्पति की सकारात्मकता आपकी रचनात्मकता और सामाजिक आकर्षण को बढ़ाएगी। यह दिन होम डेकोर, सोशल इवेंट्स या रिलेशनशिप्स को स्ट्रॉन्ग करने के लिए परफेक्ट है। लव रिलेशनशिप्स में लव और वार्मथ रहेगी। अपनी सहजता से दूसरों का दिल जीतें।

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। शनि की सीरियसनेस और बृहस्पति की इंटेलिजेंस आपके इंट्यूशन और स्पिरिचुअल साइड को बूस्ट करेगी। यह दिन सेल्फ-रिफ्लेक्शन, स्टडी या रिसर्च के लिए सूटेबल है। रिलेशनशिप्स में, डेप्थ और ट्रुथ के साथ कम्युनिकेशन करें।

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं, और आज शनि की डबल एनर्जी आपके डिसिप्लिन और मेहनत को पीक पर ले जाएगी। वर्कप्लेस में लॉन्ग-टर्म प्लान्स और बिग डिसीजन के लिए यह दिन फेवरेबल है। रिलेशनशिप्स में, सीरियसनेस और लॉयल्टी बनाए रखें। पेशेंस और फोकस के साथ अपने गोल्स की ओर बढ़ें।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। शनि की डिसिप्लिन्ड एनर्जी और बृहस्पति की इंस्पिरेशन आपके एन्थुजियाज्म को बैलेंस करेगी। वर्कप्लेस में न्यू चैलेंजेस को एक्सेप्ट करने और अपनी एनर्जी को सही डायरेक्शन में लगाने का यह बेस्ट टाइम है। रिलेशनशिप्स में, क्लियर और पॉजिटिव कम्युनिकेशन बनाए रखें। अपनी इमोशन्स को कंट्रोल में रखें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-क्या देर से ऑफिस जाते हैं आप, जानिए किस ग्रह का है अशुभ प्रभाव? करें ये उपाय

First published on: Jul 10, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें