---विज्ञापन---

ज्योतिष

Tiger’s Eye: सभी 9 ग्रहों और राशियों के लिए बस एक जेमस्टोन, मन की बेचैनी और व्याकुलता को शांत करता है ये रत्न

Tiger's Eye Benefits: टाइगर आई एक अनोखा रत्न है, जिसे सभी 9 ग्रहों और हर राशि वाले व्यक्ति पहन सकते हैं. कहा जाता है कि यह मन की बेचैनी शांत कर आत्मविश्वास, स्थिरता और पॉजिटिविटी बढ़ाता है. आइए जानते हैं, क्या सच में इस रत्न की सरलता में इतनी शक्ति छिपी है और इसकी अन्य विशेषताएं क्या हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 4, 2025 09:36
Tigers-Eye-Benefits

Tiger’s Eye Benefits: टाइगर आई रत्न एक ऐसा अनोखा जेमस्टोन है, जो किसी एक ग्रह या राशि का रत्न नहीं है. इस नायाब रत्न को सभी 9 ग्रहों और राशियों से प्रभावित व्यक्ति पहन सकते हैं. रत्नशास्त्र के अनुसार, इसे पहनने से मन की बेचैनी और व्याकुलता शांत होती है. मान्यता है कि यह रत्न सरल लेकिन प्रभावशाली है, जो जीवन में पॉजिटिविटी और संतुलन लाने में मदद करता है.

टाइगर आई रत्न न केवल शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि जीवन में स्थिरता, पॉजिटिविटी और मानसिक शांति भी लाता है. यह एक ऐसा जेमस्टोन है जो हर राशि और हर व्यक्ति के लिए उपयुक्त है. इसकी सरलता और असरदार गुण इसे बेहद खास बनाते हैं. आइए जानते हैं, टाइगर आई रत्न की और विशेषताएं क्या हैं?

---विज्ञापन---

शक्ति और आत्मविश्वास का स्रोत

टाइगर आई रत्न पहनने से आपके अंदर आत्मविश्वास और आंतरिक शक्ति का संचार होता है. यह मन की ताकत बढ़ाकर आपको जीवन की चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत देता है. जब आपकी इच्छाशक्ति मजबूत होती है, तो स्ट्रेंथ और करेज़ दोनों बढ़ते हैं. यह रत्न घबराहट और असुरक्षा को दूर करता है और मानसिक स्थिरता लाता है.

ये भी पढ़ें: Aries Yearly Horoscope 2026: मेष राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जानिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा बीतेगा आपका साल

---विज्ञापन---

व्यवसाय और सफलता के लिए लाभकारी

इस रत्न को बिज़नेस स्टोन भी कहा जाता है. सफल बिज़नेसमैन के लिए आत्मविश्वास और जोखिम लेने की हिम्मत जरूरी होती है. टाइगर आई पहनने से यह गुण मजबूत होते हैं. यह पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है, नई अवसरों के द्वार खोलता है और धन कमाने के रास्ते दिखाता है. साथ ही, यह रत्न कर्ज और बुरी किस्मत से मुक्ति दिलाने में भी सहायक है.

नेगेटिव विचारों पर नियंत्रण

जो लोग हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं या बुरे विचारों से घिरे रहते हैं, उनके लिए टाइगर आई बहुत फायदेमंद है. यह असुरक्षा और इनसिक्योरिटी को दूर करता है. पहनने वाले को मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है. यह रत्न मानसिक स्थिरता और जीवन में संतुलन बनाए रखने में मदद करता है.

कैसे पहनें टाइगर आई

टाइगर आई रत्न को आप रिंग, लॉकेट या ब्रेसलेट में पहन सकते हैं. इसे किसी भी धातु – सोना या चाँदी – में पहनने में कोई परहेज नहीं है. रिंग पहनें तो इंडेक्स फिंगर या रिंग फिंगर में सबसे अच्छा है. इसे किसी भी दिन और दिन की रोशनी में पहन सकते हैं. पहनने से पहले इसे एक घंटे गंगाजल में डुबोकर साफ कपड़े से पोछें और अपने इष्ट का स्मरण करते हुए अच्छे लाभ की कामना करें.

ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जनवरी से दिसंबर तक महीनेवार जानें कैसा रहेगा साल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 04, 2025 09:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.