---विज्ञापन---

ज्योतिष

Navpancham Yog: 17 नवंबर से शुरू होगा 5 राशियों के अच्छे दिन, बनेगा सूर्य-गुरु का शक्तिशाली नवपंचम योग

Navpancham Yog: सोमवार, 17 नवंबर 2025 को सुबह में सूर्य और गुरु वपंचम योग बना रहे हैं, जो बेहद शुभ माना जाता है. या योग 5 राशियों के लिए खुशियां और सफलता लेकर आएगा? आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के लिए यह समय खास फायदेमंद साबित होने वाला है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 10, 2025 21:45
navpancham-yog-rashifal

Navpancham Yog: सोमवार 17 नवंबर, 2025 की सुबह में 10:35 AM बजे से सूर्य और गुरु ग्रह एक-दूसरे से 120° की कोणीय स्थिति रहेंगे. सूर्य और गुरु की इस कोणीय स्थिति को ज्योतिष में नवपंचम योग कहते हैं, जो बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य राजा, आत्मा, शक्ति, प्रतिष्ठा और पिता के कारक हैं, जबकि गुरु शिक्षा, धर्म, ज्ञान, परोपकार और वैदिक विद्या के कारक हैं. जब सूर्य और बृहस्पति इस योग में एक साथ बैठते हैं, तो यह ज्ञान, नैतिकता, नेतृत्व और आध्यात्मिक उन्नति को बल देता है.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 17 नवंबर से बनने वाले सूर्य और गुरु के इस नवपंचम योग का यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के लिए यह बेहद फलदायी साबित होने योग बन रहे हैं. समाज में सम्मान और मान-सम्मान बढ़ेगा, करियर-कारोबार में बरकत होगी. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह अवधि स्थिरता और सुरक्षा लाएगी. पुराने कर्ज़‑उधार या किसी अनुबंध का नतीजा सकारात्मक रूप से सामने आएगा. घर‑परिवार में माहौल अच्छा रहेगा और आप सामाजिक रूप से मान‑प्रतिष्ठा बढ़ा पाएंगे. करियर में नई पारी शुरू हो सकती है, जिसमें आप स्वयं को सक्षम और सफल पाएंगे.’

ये भी पढ़ें: Tulsi ke Niyam: तुलसी के पास रखी ये 5 चीजें, तो बनते बनते बिगड़ जाएंगे सारे काम

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह समय भावनात्मक और व्यावसायिक दोनों रूपों में पक्ष में रहेगा. काम में सहयोग मिलेगा, नेतृत्व बन सकेगा, और टीम‑परियोजनाओं में सफलता अपेक्षित है. समाज में आपका सामना सम्मान से होगा. वित्तीय दृष्टि से लाभ होगा, लाभप्रद सौदे या निवेश आपको समर्थ बनाएंगे.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय मान‑सम्मान में वृद्धि लाएगा. करियर या व्यवसाय में अचानक कोई जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आप नेतृत्व की भूमिका में आ सकते हैं. सामाजिक रूप से आपका व्यक्तित्व चमकेगा और पुराने प्रयासों को अब फल मिलना शुरू होगा. आर्थिक रूप से भी व्यवस्थित लाभ दिखेंगे. लंबे समय से रुका हुआ पैसा हाथ लगने या प्राप्ति का योग बन सकता है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह योग क्रियाशील सफलता का आगाज़ है. यदि आप व्यवसाय या नौकरी में हैं, तो बढ़ते दायित्व या प्रमोशन की संभावना है. आपको अपनी मेहनत का प्रत्यक्ष फल देखने को मिलेगा. निजी जीवन में भी संतुलन बना रहेगा. विद्यार्थियों के लिए पाठ‑पठन में लाभ होगा. कुल मिलाकर, आगे बढ़ने की दिशा में ठोस कदम उठा पाएंगे.

मीन राशि

मीन राशि वाले इस नवपंचम योग में आध्यात्मिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ेंगे. ज्ञान‑विकास, हायर स्टडी या किसी गुरु‑मार्गदर्शक से लाभ मिलने के चांस बढ़ेंगे. साथ ही जीवन में आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिजनेस और करियर में नए अवसर सामने आएंगे. खर्च‑व्यय में संतुलन रहेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा.

ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: शरीर पर ये 8 निशान लाते हैं खुशहाली, लग जाता है धन का अंबार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 10, 2025 09:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.