Sun Transit 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है। नवग्रहों में सूर्य को ग्रहों के राजा का स्थान दिया गया है, जो आत्मा के कारक ग्रह भी हैं। सूर्य देव करीब 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, जिसके बीच दो से तीन बार वो नक्षत्र गोचर करते हैं। जब भी सूर्य की चाल बदलती है, तो उसका शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के करियर, आर्थिक स्थिति, सेहत, लव लाइफ, परिवार और जीवन के अन्य पहलुओं पर पड़ता है। आइए जानते हैं अगले महीने मार्च में सूर्य किस समय उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके कारण कुछ राशियों को लाभ होने की संभावना है।
मार्च में कब होगा सूर्य गोचर?
पंचांग की गणना के मुताबिक, अगले महीने 18 मार्च 2025, दिन मंगलवार को सूर्य उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य का ये गोचर मंगलवार को प्रात: काल 3 बजकर 20 मिनट पर होगा। इस समय ग्रहों के राजा उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में विराजमान हैं, जिसका स्वामी ग्रह सूर्य को माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्रीति-आयुष्मान योग का 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें लव राशिफल
किन राशियों का भाग्य चमकाएंगे सूर्य?
वृश्चिक राशि
छात्रों की बुद्धि का विकास होगा और उनका पढ़ाई में मन लगेगा। कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। सिंगल जातकों को जल्द ही उनका वैलेंटाइन मिल जाएगा। व्यापारियों को धन कमाने के शानदार अवसर मिलेंगे, जिनका सही समय पर लाभ उठाने से आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। वहीं जिन जातकों की सेहत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है, वो जल्द तनाव मुक्त होंगे।
मकर राशि
भौतिक सुख में वृद्धि होने के कारण शादीशुदा जातकों का मन प्रसन्न रहेगा। वहीं जिन लोगों का विवाह अभी नहीं हुआ है, उनके लिए जल्द शादी का रिश्ता आ सकता है। आर्थिक लाभ होने से कारोबारी और दुकानदारों का तनाव कम होगा। नौकरीपेशा जातक अगले महीने तक कार खरीद सकते हैं।
मीन राशि
मीडिया सेक्टर से जुड़े लोगों के काम की सराहना होगी और उनका समाज में नाम होगा। दुकानदारों का खुद की कार खरीदने का सपना मार्च माह में सच हो सकता है। उम्रदराज जातकों को पुरानी बीमारी के दर्द से छुटकारा मिलेगा। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कारोबारियों को पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा और घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- Numerology: किस साल शादी करना रहेगा शुभ? मूलांक से ऐसे लगाएं पता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।