Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। ये एक शुभ ग्रह है, जिसके प्रत्येक गोचर का राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उनका आत्मविश्वास चरम पर रहता है। साथ ही समाज में नाम होता है और सेहत अच्छी रहती है। इसके अलावा व्यक्ति को हर काम में भाग्य का साथ मिलता है, जिस कारण उसके जीवन में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
द्रिक पंचांग के अनुसार, अगले महीने 03 अगस्त को प्रात: काल 04 बजकर 16 मिनट पर सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 30 अगस्त की रात 09 बजकर 52 मिनट तक रहेंगे। 30 अगस्त को सूर्य देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस बीच 17 अगस्त को प्रात: काल 2 बजे सूर्य का सिंह राशि में गोचर होगा। आइए जानते हैं सूर्य के तीन बार गोचर करने से अगस्त माह में किन तीन राशियों को लाभ होने की संभावना ज्यादा है।
सिंह राशि
अगस्त माह में सूर्य देव सिंह राशि में गोचर करेंगे, जो उनके लिए शुभ रहेगा। 17 अगस्त को होने वाले गोचर के अलावा 03 अगस्त और 30 अगस्त 2025 को होने वाले गोचर से भी सिंह राशि के जातकों को लाभ होगा। जहां युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ नौकरी कर रहे जातकों के व्यक्तित्व में सुधार होने की संभावना है। इसके अलावा कारोबारियों का कारोबार रफ्तार पकड़ेगा और पुराने नुकसान कवर होंगे। सेहत के लिहाज से भी अगस्त का महीना उम्रदराज जातकों के हित में रहेगा।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: रुद्राभिषेक के लिए कौन-कौन सी तिथियां हैं शुभ-अशुभ? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
तुला राशि
तुला राशिवालों को भी अगस्त माह में सूर्य के तीन बार गोचर करने से खूब लाभ होने वाला है। जो जातक कला, हेल्थ या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है। जबकि दुकानदारों का मुनाफा बढ़ेगा और समाज में नाम होगा। इसके अलावा त्वचा से संबंधी बीमारियों से तुला राशिवालों को मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा।
वृश्चिक राशि
जो लोग किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे हैं, उनके पद में अगस्त माह में बढ़ोतरी होने की संभावना है। दुकानदारों को किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा। बिजनेसमैन को विरोधियों से मुक्ति मिलेगी और बिजनेस का विस्तार होगा। सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग बन रहा है। लेकिन जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें। विवाहित जातकों के रिश्तों में प्यार और भरोसे का तालमेल बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सावन शिवरात्रि पर मंगल का गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।