Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य देव का दिसंबर महीने में नक्षत्र परिवर्तन होगा. सूर्य ग्रह को पिता, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, आत्मा और ऊर्जा का कारक माना जाता है. सूर्य के गोचर से राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में होगा. सूर्य ग्रह के शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने से तीन राशि जातकों को लाभ मिलेगा. बता दें कि, सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन 29 दिसंबर को साल के आखिरी दिनों में होगा. सूर्य ग्रह 29 दिसंबर 2025, दिन सोमवार की सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन्हें होगा लाभ
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ होगा. आपके लिए करियर में उन्नति के रास्ते आसान होंगे. करिकर में तरक्की से धनलाभ होगा और आय में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा और पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लव लाइफ के लिए आपका समय अच्छा रहेगाा.
ये भी पढ़ें – Shani Gochar: साल 2026 नहीं, 2027 में होगा शनि का राशि परिवर्तन, इन 5 राशि के लोग रहे सावधान
सिंह राशि
सूर्य के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने से सिंह राशि वालों को लाभ होगा. आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. सिंह राशि वालों के रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पारिवारीक जीवन में प्रेम बढ़ेगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहने वाला है. तुला राशि के जातकों के लिए लाभ के योग बनेंगे. आपको धन लाभ होगा और आनंद में वृद्धि होगी. व्यापार करने वाले जातकों को तगड़ा लाभ हो सकता है. लव लाइफ के मामले में आपका समय अच्छा रहेगा. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










