Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता आदि का दाता माना जाता है। एक निश्चित समय के बाद सूर्य देव राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार बीते दिनों 4 मार्च 2025 को शाम 6 बजकर 48 मिनट पर सूर्य देव ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर लिया है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 25वां स्थान प्राप्त है जिसके स्वामी बृहस्पति देव हैं। चलिए जानते हैं बृहस्पति के नक्षत्र में विराजमान सूर्य का किन-किन राशियों पर आने वाले दिनों में अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
वृषभ राशि
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में सूर्य के गोचर से वृषभ राशि वालों को परेशानी होगी। भागदौड़ न करने के बावजूद भी थकान व कमजोरी की समस्या रहेगी। कारोबारियों को कोई करीबी धोखा दे सकता है जिसके कारण उन्हें कारोबार में तगड़ा नुकसान होगा। जो लोग लंबे समय से एक ही कंपनी में नौकरी कर रहे हैं उनके एक गलत फैसले की वजह से उन्हें जॉब से निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 3 अप्रैल तक ये 3 राशियां रहें सावधान, बुध गोचर का पड़ेगा अशुभ प्रभाव!
तुला राशि
इस गोचर का अशुभ प्रभाव तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। कपल के बीच किसी तीसरे व्यक्ति का आगमन हो सकता है। साझेदारी में बिजनेस करना युवाओं के लिए मार्च माह में शुभ नहीं रहेगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में बिजनेस पार्टनर आपको धोखा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों संग मनमुटाव बढ़ेंगे जिसके कारण ऑफिस का काम भी प्रभावित होगा।
कुंभ राशि
सूर्य के गुरु के नक्षत्र में गोचर करने से कुंभ राशि वालों के जीवन में विभिन्न चुनौतियां आएंगी। नई परियोजनाओं को लागू करना कारोबारियों को भारी पड़ेगा। कारोबार में बड़ा घाटा होगा जिसके कारण कर्ज भी लेना पड़ सकता है। जो लोग अभी पढ़ाई कर रहे हैं वो करियर से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। नहीं तो पूरी जिंदगी अफसोस रहेगा। उम्रदराज जातकों कों पेट से संबंधित कोई समस्या होगी और पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न होगा।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मार्च में 12 राशियों के लिए इन बातों को अनदेखा करना पड़ेगा भारी! पंडित सुरेश पांडेय से जानें सावधानियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।