TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Lucky Zodiac Signs: सूर्य-वरुण के शुभ योग से बनेगी हर बिगड़ी बात, पैसों से खेलेंगी ये 3 लकी राशियां

Lucky Zodiac Signs: सूर्य-वरुण का विशेष समकोण योग 21 दिसंबर, 2025 को बन रहा है, जो परेशानियों को दूर कर सम्मान और आर्थिक स्थिरता लाएगा. कौन सी तीन राशियां इस समय पैसों और अवसरों में सबसे अधिक लाभान्वित होंगी? जानने के लिए पढ़ें और खोलें अपने भाग्य का राज.

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र, विशेष वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी, सूर्य और वरुण (नेपच्यून) ग्रह के योग को एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है. यह योग घर और व्यक्ति की परेशानियों को कम करने में मदद करता है. इन दोनों ग्रहों का योग जीवन में पॉजिटिव एनर्जी, सम्मान और आर्थिक स्थिरता लाने वाला माना गया है. द्रिक पंचांग के अनुसार, रविवार 21 दिसंबर, 2025 की सुबह में 06:30 AM बजे सूर्य और वरुण ग्रह एक-दूसरे से 90° की कोणीय दूरी पर स्थित रहेंगे. इन दोनों ग्रहों के इस कोणीय अवस्थिति को ज्योतिष शास्त्र 'समकोण योग या केंद्र दृष्टि योग योग कहा गया है, जो बेहद शुभ होता है. यह योग तब बनेगा, जब सूर्य धनु और वरुण मीन राशि में विराजमान होंगे. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर इस योग का सबसे अधिक सकारात्मक असर होने की संभावना है?

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहने वाला है. सूर्य और वरुण का समकोण योग आपके घर और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा. पुराने विवाद और परेशानियां अब धीरे-धीरे हल होने लगेंगी. आर्थिक मामलों में अचानक लाभ या नए अवसर मिल सकते हैं. सोच-समझकर निवेश करने पर पैसों में बढ़त देखने को मिलेगी. रिश्तों में भी सामंजस्य बना रहेगा और परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Puja Path ke Niyam: घर हो मंदिर की पूजा, किन चीजों का दोबारा इस्तेमाल करें और किनका नहीं, जानें जरूरी नियम

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह योग खास लाभकारी रहेगा. आपके जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी या व्यवसाय में आपकी मेहनत को सराहा जाएगा और पुरानी योजनाओं में सफलता मिलने की संभावना है. मानसिक तनाव कम होगा और निर्णय लेने में स्पष्टता आएगी. पैसों से जुड़े मामलों में स्थिरता बनेगी और अचानक लाभ मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य भी इस समय सामान्य रहेगा और ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक और व्यक्तिगत तौर पर मजबूत रहेगा. सूर्य और वरुण का यह योग आपके निर्णयों को सकारात्मक दिशा देगा. पुराने कर्ज या आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी. नए निवेश या वित्तीय योजनाओं में फायदा हो सकता है. व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य और समझ बढ़ेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी. परिवार और मित्रों के साथ समय बिताना सुखद रहेगा और आपके प्रयासों को लोग सराहेंगे.

यह भी पढ़ें: Money Vastu Tips: शुक्र और शनि होंगे मजबूत, घर ले आएं ये 6 शुभ चीजें, खिंचा आएगा सौभाग्य और पैसा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---