Sun Transit in Scorpio: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है। दरअसल ज्योतिषीय गणना में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है। सूर्य देव जब कभी भी राशि बदलते हैं तो उसका जीवन के विभिन्न अंगों पर खास असर होता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सूर्य देव 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए हैं। सूर्य का यह गोचर जहां कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ है, वहीं कुछ के लिए अशुभ माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि सूर्य के गोचर के किन 3 राशियों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है।
मकर राशि
सूर्य-गोचर के परिणामस्वरूप मकर राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। मानसिक तनाव बना रहेगा। सूर्य-गोचर की अवधि में विवादों से दूर रहना होगा।
कुंभ राशि
सूर्य गोचर की अवधि में कुंभ राशि के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा। दरअसल सूर्य का यह गोचर कुंभ राशि के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में इस दौरान जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। किसी भी प्रकार के विवादों से दूर रहना होगा। गोचर की अवधि में धैर्य के काम निकालना होगा। इस समय नया कार्य शुरू न करें।
कन्या राशि
सूर्य का गोचर कन्या राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा रहा है। दरअलस सूर्य गोचर के दौरान कभी भी वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आर्थिक जीवन में भी रुपये-पैसों को लेकर दिक्कतें रहेंगी। मानसिक विकार उत्पन्न हो सकता है। इस दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहना होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।