Surya Gochar 2025: ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों के राजा का स्थान प्राप्त है, जो 29 से 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। साथ ही उन्हें आत्मा, उर्जा, मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता आदि का कारक ग्रह भी माना गया है। जब भी सूर्य देव राशि या नक्षत्र गोचर करते हैं, तो उसका मिलाजुला असर सभी राशियों की जिंदगी पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, बीते दिनों मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव ने राशि परिवर्तन कर लिया है। 14 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर सूर्य देव ने मकर राशि में कदम रखा है। मकर राशि में सूर्य देव आने वाले करीब 30 दिन तक रहेंगे।
आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के लिए आने वाले 30 दिन चुनौतीपूर्ण रहेंगे। इस दौरान जहां कुछ लोगों की लव लाइफ में परेशानियां आएंगी, तो कुछ जातक करियर व सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के ऊपर सूर्य गोचर का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।
इन 3 राशियों के लिए अशुभ रहेगा सूर्य गोचर!
मिथुन राशि
सूर्य का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेगा। आने वाले 30 दिनों तक वैवाहिक जीवन में क्लेश की स्थिति बनी रहेगी। जो लोग साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। बड़ी रकम का लेन-देन करते समय बिजनेसमैन ज्यादा सावधान रहें, नहीं तो कोई विश्वासपात्र ही घपला कर सकता है। जिन लोगों की उम्र 60 से अधिक है, ठंड में उन्हें सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: 2027 तक शनि की ढैय्या से इस राशि के लोग रहेंगे परेशान, रिश्तों में बढ़ेगी कड़वाहट!
कुंभ राशि
सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण आने वाले 30 दिनों तक कुंभ राशि के जातक परेशान रहेंगे। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे, जिसके कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। शत्रुओं के सक्रिय होने से कारोबारियों का मानसिक तनाव बढ़ेगा। यदि आप नौकरी कर रहे हो, तो आने वाले करीब 30 दिनों तक आपको बेहद सावधान रहना होगा। नहीं तो आपके दुश्मन आपको जॉब से निकालने की साजिश रच सकते हैं।
मीन राशि
मिथुन और कुंभ राशि के अलावा मीन राशि के जातकों के ऊपर भी सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। कारोबारियों का दिवाला निकल सकता है, जिसके कारण उन्हें कंगाली का सामना करना पड़ेगा। किसी करीबी मित्र से युवाओं की नोकझोंक हो सकती है। शादीशुदा जातकों की ससुराल पक्ष के लोगों से खटपट हो सकती है। कड़ी मेहनत करने के बाद भी छात्रों को परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी। पिता-बेटे के रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण दरार आ सकती है।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि? जानें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और व्रत के पारण का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।