---विज्ञापन---

ज्योतिष

Sun Transit: अगले 14 दिन तक चमकेगी इन 3 राशियों का किस्मत, सूर्य ने किया गुरु के नक्षत्र में गोचर

Sun Transit: 4 मार्च, 2025 की शाम में सूर्यदेव ने पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश कर नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है, जिससे 3 राशियों की किस्मत चमक सकती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस गोचर से 3 राशियों के जीवन में धन लाभ, निवेश में लाभ और आर्थिक स्थिरता आ सकती है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Mar 5, 2025 18:39
sun-transit-2025-horoscope

Sun Transit: मंगलवार 4 मार्च, 2025 की शाम में 6 बजकर 48 मिनट पर सूर्यदेव ने पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश कर नक्षत्र परिवर्तन कर लिया। पूर्वाभाद्रपद देवगुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली नक्षत्र है, जिसमें सूर्य गोचर शुभ और फलदायी माना गया है। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। सूर्य ग्रहों के स्वामी हैं, जो आत्मबल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के कारक हैं। उनके नक्षत्र परिवर्तन से व्यक्ति में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास आता है। चूंकि सूर्य इस बार गुरु के नक्षत्र में होने से शुभ स्थित हैं, जिससे यदि नौकरी में उन्नति और व्यापार में वृद्धि होती है।

ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्यदेव ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 18 मार्च, 2025 तक रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूर्य के इस गोचर से 3 राशियों के जीवन में धन लाभ, निवेश में लाभ और आर्थिक स्थिरता आ सकती है। आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Holi 2025: होली से पहले घर में रख दें ये 5 चीजें, घर से कभी नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी!

मेष राशि

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में सूर्य के गोचर से मेष राशि वालों को आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी। यह समय उनके लिए नए अवसरों और सफलता के द्वार खोल सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए यह समय उत्तम है। उनकी मेहनत और लगन से उन्हें उच्च पदों पर पदोन्नति मिल सकती है। आर्थिक मामलों में स्थिरता आएगी। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। और प्रेम संबंध: पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और नए रिश्ते बनने की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन तनाव से बचने की कोशिश करें।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

इस गोचर का प्रभाव सिंह राशि वालों पर बहुत शक्तिशाली होगा। यह समय उनके लिए आत्मविकास और सफलता का होगा। कार्यक्षेत्र में उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और उनके काम की सराहना होगी। नए व्यवसायिक अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावना है। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन जोखिम भरे निवेश से बचें। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा आएगी और रिश्ते मजबूत होंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन अधिक काम करने से थकान हो सकती है। संतुलित आहार और व्यायाम का ध्यान रखें।

धनु राशि

सूर्य के गुरु के नक्षत्र में गोचर से धनु राशि वालों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। यह समय उनके लिए आशावाद और उत्साह से भरा होगा। कार्यक्षेत्र में उन्हें नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन सलाह लेकर ही निवेश करें। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नई गहराई आएगी और रिश्ते मजबूत होंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: Lohe ka Challa: लोहे की अंगूठी पहनना किसके लिए अशुभ और शुभ, किस ऊंगली में धारण करने से होता है लाभ?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Mar 05, 2025 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें