---विज्ञापन---

ज्योतिष

Ardhakendra Yoga: 3 मई से चमकेंगे इन 5 राशियों के सितारे, सूर्य और शनि के अर्धकेंद्र योग से मिलेगी सफलता और शोहरत

3 मई, 2025 को ग्रहों के स्वामी सूर्य और कर्मफल के स्वामी शनि अर्धकेंद्र योग बनाएंगे, जो ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष कोणीय योग है। इस योग के प्रभाव से सभी राशियों पर गहरा और व्यापक असर होगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 27, 2025 20:09
ardhakendra-yoga-surya-shani-yog

ज्योतिष शास्त्र में अर्धकेंद्र योग एक विशेष कोणीय योग है, जो तब बनता है जब कोई दो ग्रह अपने गोचर के दौरान एक-दूसरे से 45 डिग्री की कोणीय स्थिति में अवस्थित होते है। चूंकि ग्रहों की 90 डिग्री की कोणीय स्थिति को केंद्र योग कहते हैं, इसलिए 45 डिग्री वाले कोणीय स्थिति को अर्धकेंद्र योग कहते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, 3 मई, 2025 को वैदिक ज्योतिष के दो सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य और शनि अर्धकेंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं। अंग्रेजी में इस योग को सेमी स्क्वायर एस्पेक्ट (Semi Square Aspect) कहते हैं।

सूर्य-शनि के अर्धकेंद्र योग का राशियों पर असर

ज्योतिष गणना के मुताबिक, शनिवार 3 मई, 2025 को 11:45 AM बजे से ग्रहों के स्वामी सूर्य और कर्मफल के देवता न्यायाधीश शनि अर्धकेंद्र योग बनाएंगे। सूर्य और शनि के इस अर्धकेंद्र योग का असर धीमे-धीमे लेकिन गहरा होगा। ये पांच राशियां अपने जीवन में नई दिशा, ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगी। यूं तो इस योग का सभी राशियों पर गहरा और व्यापक असर होगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के लिए इस योग के प्रभाव से उनकी किस्मत चमक सकती है और सफलता और शोहरत उनके कदम चूम सकती है। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

मेष राशि

इस समय सूर्य और शनि का योग आपके करियर को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या अधिक जिम्मेदारी वाले प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। व्यवसायियों के लिए यह समय बड़े डील्स, नए निवेशकों या लाभदायक कॉन्ट्रैक्ट्स लाने वाला हो सकता है। प्रशासनिक क्षेत्र, रक्षा विभाग, तकनीकी नौकरियों या लीडरशिप रोल्स में आपकी क्षमताएं चमकेंगी। आत्मविश्वास से भरे फैसले लेंगे। लेकिन, ध्यान रखें कि पिता या वरिष्ठ सलाहकारों की राय को भी महत्व दें।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

सूर्य-शनि योग आपके भाग्य को प्रबल बना रहा है। विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग हैं। शोध, आध्यात्मिक गतिविधियों या अंतरराष्ट्रीय स्तर के कामों में आपकी रुचि फलदायी साबित होगी। इस समय गुरुजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद आपके लिए विशेष लाभकारी होगा। धार्मिक या दान-पुण्य के कार्यों में भागीदारी से आत्मिक शांति के साथ भौतिक लाभ भी मिलेंगे।

कन्या राशि

धन और रोजगार के मामलों में यह समय स्थिरता लाने वाला है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। शिक्षा, लेखन, चिकित्सा या सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी। संयमित बोली और नियमित दिनचर्या आपको लाभ पहुंचाएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अनावश्यक तनाव से बचें।

धनु राशि

धन और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और परिवार का सहयोग मिलेगा। राजनीति, शिक्षण, व्यापार या सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को उन्नति के अवसर मिलेंगे। अपनी बात स्पष्टता से रखें, ताकि कोई भ्रम न हो। पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाए रखने पर ध्यान दें।

कुंभ राशि

यह समय आपके लिए विशेष अनुकूल है। आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता बढ़ेगी, जिससे नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। वैज्ञानिक शोध, तकनीकी इनोवेशन या समाज सुधार के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा निखरेगी। हालांकि, स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आलस्य से बचना होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए यह उपयुक्त समय है।

ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 27, 2025 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें