Shukrawar Ke Upay: आज 10 फरवरी 2023, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और दिन शुक्रवार है। हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास के साथ-साथ खास तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है।
आपको बता दें शुक्रवार के स्वामी शुक्रदेव हैं और जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह स्थिति अच्छी होती है तो उसे जीवन में धन-दौलत और संतान से जुड़ी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भी मनुष्य के जीवन में कई साकारात्मक बदलाव नजर आते हैं।
हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। उसी तरह शुक्रवार मां लक्ष्मी का होता है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करने पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार की अड़चन धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं और जीवन में धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों के करने से मां लक्ष्मी स्वयं घर चली आती हैं। आइए जानते हैं शुक्रवार को किए जाने वाले इन उपायों के बारे में…
शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Ke Upay)
– दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन सबसे पहले मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें और उसके बाद लक्ष्मी स्त्रोत, श्री सूक्त या फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। धन संचय करने के लिए मां लक्ष्मी के इन स्त्रों का पाठ करने से लाभ प्राप्त होता है।
– सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में माता को कमल या फिर गुलाब के फूल अर्पित करें। मां लक्ष्मी को ये फूल अति प्रिय हैं और मां लक्ष्मी स्वयं कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं। शुक्रवार के दिन पूजा करते समय कमल या गुलाब का फूल माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें । मान्यता के मुताबिक है ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और तरक्की के योग बनते हैं।
– शुक्रवार के दिन शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं। इस उपाय से आप धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
– धन की प्राप्ति के लिए हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद रंग के मिष्ठान का भोग जरूर लगाएं। मां लक्ष्मी को सफेद रंग के मिष्ठान बहुत पसंद हैं।
– माता लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि आप सबसे पहले चार कपूर और दो लौंग लें। इसके बाद बाद चारों कपूर जलाकर लौंग को उनके ऊपर रख दें और फिर माता लक्ष्मी की आरती उतारें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।