Venus Uday: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र (Shukra) को धन-वैभव और ऐश्वर्य-विलासिता का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में जब कभी भी शुक्र का उदय (Shukra Uday 2023), अस्त या राशि परिवर्तन होता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार (According to Astrology), धन, वैभव, सुख और समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र (Venus Planet) अभी अस्त अवस्था में गोचर कर रहे हैं। जबकि 19 अगस्त को फिर से शुक्र देव का उदय (Shukra ka Uday) होगा। ज्योतिषीय मान्यताओं में किसी भी ग्रह का उदय होना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे कुछ राशियों की किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं शुक्र के उदय के किन 3 राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है।
अगस्त 2023 में कब होगा शुक्र का उदय | Shukra Uday 2023
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी जातक की कुंजली में शुक्र ग्रह (Shukra) उच्च होते हैं तो उनके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। इसके साथ ही ऐसे लोगों का जीवन खुशहाल रहता है। साथ ही उनका भाग्य मजबूत होता है। इनता ही नहीं. संबंधित जातक की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, शुक्र देव 19 अगस्त को सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर उदित होंगे। जिससे 3 राशि वालों की किस्मत चमकेगी।
यह भी पढें: Dream Interpretation: सपने में इन 5 चीजों का देखना है बेहद शुभ, दिख जाए इनमें से कोई एक तो बन सकते हैं अमीर!
मिथुन राशि (Gemini)
शुक्र का उदय (Shukra ka Uday) होना मिथुन राशि (Gemini) के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जा रहा है। मिथुन राशि (Mithun Rashi) वालों करियर (Career) में खास उन्नति देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इस दौरान जमकर धन लाभ होगा और भाग्य मजबूत होगा। इसके अलावा नौकरी करने वालों को जॉब (Job) में प्रमोशन मिल सकता है। बिजनेस (Business) में आर्थिक लाभ के संकेत हैं। इस अवधि में मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा।
धनु राशि (Sagittarius)
शुक्र के उदय (Shukra Ka Uday) से धनु राशि (Sagittarius) वालों के जीवन में शुभ परिणाम देखनों को मिलेंगे। इस दौरान धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। नौकरी (Job) में सैलरी बढ़ सकती है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। इसके अलावा बिजनेस में सकारात्मक परिणा देखने को मिलेंगे।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि (Libra) के जातकों के लिए शुक्र का उदय (Shukra Uday 2023) किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल शुक्र उदय (Shukra Ka Uday) की पूरी अवधि में शुक्र देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी। नौकरी-व्यापार में आर्थिक प्रगति के कई अवसर मिलेंगे। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। जमीन-जायदाद के काम से धन लाभ का योग है।
यह भी पढें: खाना खाते समय भूलकर भी ना रखें इस दिशा में मुंह, सिर से पैर तक कर्ज में डूब जाता है इंसान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।