धन, ऐश्वर्य, सुख, वैभव, आकर्षण, प्रेम, वैवाहिक सुख, भोग विलास और साझेदारी के स्वामी ग्रह शुक्र समय-समय न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। आज शुक्रवार 16 मई, 2025 को सुख-वैभव के स्वामी शुक्र 12:59 PM बजे उत्तरा भाद्रपद से निकलकर रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, रेवती 27 नक्षत्रों में से अंतिम नक्षत्र है, जो मीन राशि में पड़ता है और इस नक्षत्र के स्वामी बुध ग्रह हैं। रेवती का अर्थ है ‘समृद्धि’ और इसे धन, सफलता और सुखी जीवन से संबंधित माना गया है।
रेवती नक्षत्र में शुक्र गोचर का राशियों पर असर
रेवती नक्षत्र स्वयं ‘समृद्धि’ के नक्षत्र हैं, जब शुक्र इस नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो शुक्र और बुध के प्रभाव से व्यापारिक साझेदारी, निवेश, लेन-देन और व्यापार में सफलता मिलने की प्रबल संभावना बनती है। शुक्र के इस गोचर से कला, फैशन, संगीत, सौंदर्य या लग्जरी आइटम से जुड़े कामों में खास सफलता मिलती है। रेवती नक्षत्र में शुक्र गोचर का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियों को इस गोचर से सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी स्वयं शुक्र हैं। रेवती नक्षत्र में शुक्र गोचर से आप लाभ और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। आपकी आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं। कामकाज में उन्नति के अच्छे संकेत हैं। नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना बन रही है। बोनस भी मिल सकता है। व्यापार से जुड़े लोग नए ग्राहक या साझेदारों के जरिए अच्छी डील कर सकते हैं। समाज में आपके संपर्क बढ़ेंगे और मित्रों से सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी। जो लोग रिश्ते की तलाश में हैं, उनके लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।
मीन राशि
शुक्र के इस गोचर से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। लोग आपके आकर्षण और बातों से प्रभावित होंगे। कामकाज में आपकी छवि सुधरेगी। अधिकारी वर्ग से तारीफ मिल सकती है। निजी जीवन में भी मिठास रहेगी। जीवनसाथी से तालमेल बेहतर होगा। आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं, उसमें आपकी रचनात्मकता और अंदाज लोगों को खूब भाएगा। कला, संगीत, डिजाइन या कंसल्टिंग जैसी लाइन में काम करने वालों के लिए यह समय खास फायदेमंद रहेगा।
कन्या राशि
यह समय आपके अनुकूल है। रिश्तों में मिठास और समझदारी बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में नजदीकियां आने से मन प्रसन्न रहेगा। आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए साझेदारियों से लाभ की उम्मीद है। कोई नया समझौता या कान्ट्रैक्ट आपको मुनाफा दे सकता है। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। यदि आप फैशन, इवेंट्स या सौंदर्य से जुड़े किसी काम में हैं, तो आपकी पहचान और उपलब्धियां बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में दिखने वाले ये 7 संकेत, जिंदगी में मचा सकते हैं उथल-पुथल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।