Shukra Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष में शुक्र देव का खास महत्व है, जो धन, लग्जरी लाइफ, प्रेम और भौतिक सुख के दाता हैं। शुक्र देव 24 से 26 दिन में राशि गोचर करते हैं, जिसके बीच दो से तीन बार धन-वैभव के दाता का नक्षत्र परिवर्तन होता है।
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, इस समय शुक्र ग्रह देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र में विराजमान हैं। बीते दिनों 17 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर शुक्र देव ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर किया था, जहां पर वह 1 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 37 मिनट तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं शुक्र के गोचर का किन तीन राशियों के ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 25 वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति देव हैं। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति सहज होते हैं, जो दूसरों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: शनि की ढैय्या और राहु गोचर का इस राशि पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, जा सकती है नौकरी!
इन 3 राशियों के जल्द शुरू होंगे बुरे दिन!
मेष राशि
शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। बिजनेसमैन की कोई अहम डील समय पर पूरी नहीं हो पाएगी, जिसके कारण उनको तगड़ा नुकसान हो सकता है। हाल ही में जिन लोगों की शादी हुई है, उनके पार्टनर को गंभीर चोट लग सकती है। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा। यदि सही समय पर डॉक्टर को नहीं दिखाया, तो आने वाले दिनों में अस्पताल के कई चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।
कर्क राशि
देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र में शुक्र देव के गोचर करने से कर्क राशि के जातकों को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ नहीं होगा, जिसके कारण तनाव रहेगा। वैवाहिक जीवन में विभिन्न परेशानियों का आगमन होगा, जिसके कारण कर्क राशि के जातकों को मूड खराब रहेगा। उम्रदराज जातकों को मौसमी बीमारियां आने वाले कुछ दिनों तक परेशान कर सकती हैं।
मीन राशि
आने वाले दिनों में मीन राशि के जातकों के जीवन में ढेरों परेशानियां आ सकती हैं। नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक नुकसान होगा, जिसके कारण कुछ दिनों तक उन्हें पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनकी बच्चों से लड़ाई हो सकती है। भाई-बहन के बीच किसी पुरानी बात को लेकर एक बार फिर मतभेद हो सकते हैं। सिंगल लोगों को फिलहाल जीवनसाथी मिलने में थोड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Numerology: भूलकर भी न करें इन तारीखों के जन्मे लोगों से शादी, जीवनभर रहता है तनाव!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।