Shukra Gochar in Scorpio: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, धन के कारक माने जाने वाले शुक्र देव इस वक्त तुला राशि में संचरण कर रहे हैं। शुक्र आगामी 25 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही शुक्र देव 18 जनवरी 2024 को मूल नक्षत्र में गोचर करेंगे। शुक्र का यह गोचर वृषभ समेत 3 राशियों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है। साल 2024 के पहले महीने में इन राशियों को विशेष आर्थिक लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं कि शुक्र का गोचर 3 राशियों पर किस प्रकार असर डालेगा।
वृषभ राशि
दिसंबर महीने में होने वाला शुक्र का ग्रह गोचर और जनवरी 2024 में शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। दरअसल धन के कारक शुक्र देव जब अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे तो इस राशि वालों को बड़ा फायदा होगा। शुक्र के शुभ प्रभाव से कारोबार में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी। इसके अलावा जो लोग नौकरी में हैं उन्हें प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। इतना ही नहीं शुक्र के प्रभाव से निवेश का भी लाभ मिलेगा। नए साल में जो भी नए कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी।
तुला राशि
शुक्र का ग्रह गोचर और नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। शुक्र-गोचर की पूरी अवधि में तुला राशि से संबंधित जातकों को धन में अपार वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इस दौरान रुके हुए आर्थिक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। कुल मिलाकर शुक देव जब तक वृश्चिक राशि में रहेंगे, उस दौरान शुक्र देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। तुला राशि वालों को नए साल में भी खूब आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी। जॉब में प्रमोशन का लाभ और ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: दिसंबर का महीना 3 राशियों के लिए वरदान! 4 राजयोग संवार देंगे किस्मत
वृश्चिक राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुक्र देव 25 दिसंबर को इसी राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्र देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। साथ ही इस दौरान धन-दौलत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। नौकरीपेशा वालों को शुक्र गोचर की पूरी अवधि में जबरदस्त तरक्की होगी। शुक्र देव की कृपा के परिणामस्वरूप वृश्चिक राशि वालों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान खुख के साधनों में वृद्धि होगी। शुक्र देव के शुभ प्रभाव से आय-व्यय का संतुलन बना रहेगा। बिजनेस में खास आर्थिक तरक्की होगी। कुल मिलाकर शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए वरदान के समान साबित होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।