Shivji ke Upay: शास्त्रों में सावन माह को भगवान शिव का प्रिय माह बताया गया है। इस माह में महादेव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक तथा सहस्त्रघट जैसे अनेकों धार्मिक कर्मकांड भी किए जाते हैं। इसी प्रकार सावन माह के प्रत्येक वार को भी अलग-अलग उपाय करके आप कैलाशपति को प्रसन्न कर सकते हैं। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया से जानिए कि सावन के बुधवार को आप किन उपायों से भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करते हनुमानचालिसा के पाठ में ये गलती, वर्ना हो जाएंगे बर्बाद
अपनी राशि अनुसार ऐसे करें शिव की पूजा (Shivji ke upay)
- मेष राशि: बुधवार को गणेश जी की पूजा कर शिवलिंग पर कच्चे दूध में शक्कर मिला कर चढ़ाएं।
- वृषभ राशि: मां पार्वती सहित भोलेनाथ की पूजा करें एवं श्वेत चंदन से उनका श्रृंगार करें।
- मिथुन राशि: भगवान शिव की पूजा कर शिवलिंग पर मोगरे का इत्र अर्पित करें।
- कर्क राशि: महादेव का गंगाजल से अभिषेक कर मावे की मिठाई अर्पित करें। गरीबों को भी प्रसाद बांटें।
- सिंह राशि: शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और किसी वृद्ध गरीब अथवा भिखारी की सहायता करें।
- कन्या राशि: बुधवार को भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाकर महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
- तुला राशि: शिव परिवार के साथ-साथ भगवान राम की भी पूजा करें। इससे उनकी सभी कामनाएं पूर्ण होंगी।
- वृश्चिक राशि: नंदी पर सवार शिव की पूजा करें। उन्हें फलों का भोग लगाएं तथा उसे परिवार सहित ग्रहण करें।
- धनु राशि: महादेव का सर्पों से श्रृंगार करें और श्वेत पुष्प चढ़ाते हुए अपने मन की प्रार्थना बताएं।
- मकर राशि: शिव-पार्वती की युगल स्वरूप में पूजा कर उन्हें चमेली का इत्र अर्पित करें।
- कुंभ राशि: शिव मंदिर में जाकर पंचाक्षरी मंत्र अथवा महामृत्युंजय मंत्र का 11 माला जप करें।
- मीन राशि: बाबा भोलेनाथ के शांत स्वरूप की पूजा करते हुए उनका बिल्व पत्रों से अभिषेक करें।
यह भी पढ़ें: बड़े-से-बड़े संकट की काट हैं प्रदोष के ये उपाय परन्तु रखें ये सावधानियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।