Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुका है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन हैं। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा करता है, उन्हें सभी दुखों और कष्टों से निवारण मिल जाती है। इसके साथ ही कुंडली में चल रहे दोष से भी मुक्ति दिलाती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि आज या नवरात्रि के अगले 7 दिनों तक कुछ राशियों को किस तरह माता रानी की पूजा करनी चाहिए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
मकर राशि मां दुर्गा के ऐसे करें पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर का स्वामी शनि देव होते हैं। साथ ही मकर राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। ऐसे में जातक को मां दुर्गा की द्वितीय रूप यानी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में रामायण के सुंदरकांड का पाठ करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है, क्योंकि इनका मालिक शनि ग्रह होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों को ब्रह्मचारिणी की पूजा के साथ सप्तशती का भी पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से धन का लाभ होगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों का मालिक बृहस्पति होने के कारण मां भगवती के स्वरूपों की पूजन करना बेहद लाभकारी होगा। लेकिन मीन राशि के जातक पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है। ऐसे में जातक को महागौरी और जगत जननी जगदंबा की आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से जातक को विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही सभी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
यह भी पढ़ें- व्रत के दौरान शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत? यहां जानिए शास्त्रीय नियम
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By