Shani Dev: पंचांग के अनुसार, सप्ताह के सातों दिनों में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है। जून का महीना शनि देव की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि जून में दो दिन शुभ हैं। मान्यता है कि इस दिन आप पर शनि देव की कृपा बनी रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दो दिनों में कुछ उपाय करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही शनि देव का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं।
जून माह की पहली तारीख
वैदिक पंचांग के अनुसार, जून माह की पहली तारीख 6 जून है। 6 जून को ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि है और इस दिन ही शनि देव की जयंती भी है। मान्यता है कि इस दिन यदि आप सच्चे मन से शनि देव की पूजा करते हैं तो आपको साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही शनि देव का आशीर्वाद भी मिलेगा। वहीं जून में शनि देव वक्री भी होने वाले हैं। शनि देव के वक्री से कई राशियों की किस्मत चमक सकती है तो कुछ राशि के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
जून माह की दूसरी तारीख
अगले माह की दूसरी तारीख 29 जून है। इस दिन कर्मफल देने वाले देव शनि देव वक्री होने जा रहे हैं। 29 जून को वक्री करने के बाद नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में बता दें कि शनि देव का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। कुछ राशियों को उपाय भी करने पड़ सकते हैं। तभी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि मकर राशि, कुंभ राशि और वृश्चिक राशि वाले लोग इस दिन शनि देव को तेल जरूर अर्पित करें। साथ ही तेल का दीपक भी जलाएं। गरीब लोगों को खाने की चीजों को दान करें। साथ ही शनिवार के दिन सरसों के तेल में दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आइए आज इस खबर में जानते हैं कि किन-किन राशियों को शनि देव मालामाल करा सकते हैं।
मिथुन समेत तीन राशियों को मिलेगा लाभ
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून की शुरुआत से लेकर अंतिम माह तक शनि देव इन तीन राशियां मिथुन, कर्क और तुला राशि वाले लोगों पर अपनी कृपा बनाये रखंगे। साथ ही इन राशियों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में विस्तार होने वाला है। कार्य के संबंध से विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं। सेहत संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। ध्यान रखें। खान-पान का भी ध्यान रखें। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें अचानक प्रमोशन मिल सकता है। साथ ही आय में भी वृद्धि होने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें- पंच महापुरुष राजयोग के बनने से 5 राशियों की लगेगी नई नौकरी, जून में होंगे बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें- बहुमुखी दिमाग के होते हैं ये 4 राशि वाले लोग, जानें क्या है इनकी विशेषताएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।