---विज्ञापन---

ज्योतिष

Samudrik Shastra: केवल हथेली नहीं, जिनके तलवे पर होते हैं ये 3 निशान, चमक उठती है उनकी किस्मत

Samudrik Shastra: क्या आप जानते हैं कि सिर्फ हथेलियां ही नहीं, पैरों के तलवे भी आपके भाग्य का आईना होते हैं? सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तलवों की बनावट, रंग और निशान आपके स्वभाव, सफलता और भविष्य की दिशा बताते हैं. आइए जानते हैं, तलवों में कौन-से रहस्य छिपे होते हैं, जो किस्मत का राज खोलते हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 6, 2025 19:24
know-you-luck-from-sole

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि जैसे हथेलियों की रेखाएं हमारे भाग्य का संकेत देती हैं, वैसे ही पैरों के तलवे भी हमारी सफलता, धन और जीवन की दिशा बताते हैं. पैरों की बनावट, रंग और निशान व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसकी भविष्य की तरक्की तक की झलक देते हैं. आइए जानते हैं, क्या है तलवे का रहस्य और कैसे ये हमारे कर्म और भाग्य से जुड़े हैं?

लंबे या छोटे तलवे का क्या अर्थ है?

अगर आपके तलवे लंबे हैं तो इसे आमतौर पर आलस्य का प्रतीक माना जाता है, लेकिन ऐसे लोग जीवन में देर से ही सही, सफलता जरूर हासिल करते हैं. वहीं बहुत छोटे तलवे वाले लोग मेहनती होते हैं, परंतु उन्हें तरक्की पाने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ता है.

अंगूठा और अंगुलियों का रहस्य

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि पैर का अंगूठा बगल वाली अंगुली से छोटा हो तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं और जीवन में सुख-संपत्ति का आनंद उठाते हैं. वहीं यदि अंगूठा बहुत बड़ा या मुड़ा हुआ है तो यह शारीरिक परेशानी या तनाव का संकेत देता है. टेढ़ी-मेढ़ी अंगुलियां दो विवाह या रिश्तों में उलझन की ओर इशारा करती हैं.

तलवों का रंग बताएगा सेहत और संपन्नता

अगर तलवों का रंग हल्का गुलाबी और साफ है तो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहता है. गुलाबीपन जीवन में समृद्धि और खुशहाली का सूचक है. वहीं फीके या काले तलवे जीवन में मानसिक चिंता और थकान का संकेत देते हैं.

रेखाओं का जाल और यात्राओं का योग

तलवों में अगर रेखाओं का जाल है तो यह बताता है कि व्यक्ति को जीवन में धन पाने के लिए बार-बार प्रयास करने पड़ेंगे. ऐसे लोग जीवनभर यात्राओं में व्यस्त रहते हैं, लेकिन अपने कर्म के बल पर अंततः सफलता प्राप्त करते हैं.

तलवे में शुभ प्रतीक जगाते हैं भाग्य

समुद्रिक शास्त्र में तलवों पर कुछ विशेष निशान अत्यंत शुभ माने गए हैं. ये शुभ निशान हैं: शंख, कमल और चक्र का निशान। आइए जानते हैं, क्या संकेत देते हैं ये निशान?

  • शंख का निशान: धार्मिक प्रवृत्ति, धन और यश का प्रतीक है.
  • कमल का निशान: ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली और सम्मानित होते हैं.
  • चक्र का निशान: नेतृत्व क्षमता, सत्ता और प्रसिद्धि का संकेत देता है.

आपको बता दें कि सामुद्रिक में ये निशान बहुत रेयर यानी दुर्लभ माने जाते हैं और अक्सर महापुरुषों के पैरों में ही पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Lucky Shagun: जब होने लगे ये 7 बातें, तो समझिए बदलने वाली है आपकी किस्मत, आएगी धन समृद्धि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 06, 2025 07:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.