Sakat Chauth 2024 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ के चौथ यानी सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार यानी कल रखा जाएगा। सकट चौथ के दिन व्रती भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन आज इस खबर में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बस दो उपायों के बारे में जानेंगे। इन दो उपाय को करने से जातक की सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। साथ ही घर परिवार में खुशियां बनी रहती हैं।
सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय लाल और पीले फूल, अक्षत, चंदन, हल्दी, धूप, गंध, मोदक और दूर्वा अर्पित करना चाहिए। साथ ही बप्पा को प्रसन्न करने के लिए गणेश चालीसा और गणेश जी की आरती भी करनी चाहिए। मान्यता है कि जो जातक विधि-विधान से पूजा करते हैं साथ ही गणेश चालीसा और गणेश जी की आरती करते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। साथ ही सारे काम संपन्न हो जाते हैं। आइए इस खबर में गणेश चालीसा और गणेश आरती के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- आज 3 राशियों को होगा कारोबार से धन का लाभ
सकट चौथ के दिन करें 2 चमत्कारी उपाय
गणेश चालीसा का पाठ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के बाद गणेश चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। माना जाता है कि जो जातक सकट चौथ के दिन गणेश चालीसा का पाठ करता है उन्हें भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही बुद्धि में विकास होता है।
गणेश आरती
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी पूजा-पाठ में आरती को महत्वपूर्ण माना जाता है। आरती करने करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में आप भी सकट चौथ व्रत के दिन पूजा करते समय गणेश आरती का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें- फरवरी में 4 ग्रह एक साथ करेंगे राशि परिवर्तन, 3 राशियों के जीवन में होगी हलचल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।