Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का सभी दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। आज रविवार है आज का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है। ऐसे में आज सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए। माना जाता है कि जिस जातक पर सूर्य देव की कृपा होती हैं और समाज में मान-सम्मान पाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक रविवार के दिन सुबह उठकर स्नान-ध्यान करके सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य, मान-सम्मान भी पाता है। लेकिन यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति खराब होती है तो जातक को किसी भी चीज में सफलता नहीं मिलती है। आज इस खबर में जानेंगे कि कुंडली में किस तरह से सूर्य देव की स्थिति मजबूत कर सकते हैं। साथ ही भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन मूलांक वालों की किस्मत
रविवार के दिन जरूर करें चमत्कारी उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार को सुबह में सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। अर्घ्य देते समय सूर्य देव के मंत्र ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः का जाप करना चाहिए। मान्यता है इन मंत्रों के साथ सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए। या घर से बाहर निकलते समय लाल चंदन का तिलक जरूर लगाने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन लाल रंग का वस्त्र भी पहनना चाहिए।
रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर देशी घी का दीपक प्रज्वलित करनी चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से सूर्य देव के साथ मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
जो जातक आर्थिक तंगी में हैं उन्हें रविवार की रात सोते समय सिरहाने एक गिलास दूध रखकर सो जाएं। उसके बाद सुबह में दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डालें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। साथ ही घर में धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- आर्थिक मामलों में सावधान रहें मिथुन राशि वाले लोग, तुला राशि को मिल सकती है सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।