चंद्र ग्रह का संंबंध व्यक्ति के मन से होता है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उनका मन भटकता रहता है। किसी भी काम में मन नहीं लगता है और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है, जिसके कारण रिश्तों में परेशानियां उत्पन्न होती हैं। हालांकि जब-जब चंद्र ग्रह की जगह बदलती है तो व्यक्ति के स्वभाव और मन में उत्पन्न विचारों में परिवर्तन आता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 24 मई 2025 को शाम 07 बजकर 20 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल सुबह में 09 बजकर 05 मिनट से लेकर 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। शनिवार को आयुष्मान योग और सौभाग्य योग बनने के साथ-साथ चंद्र ग्रह का भी गोचर हो रहा है। 24 मई 2025 को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर चंद्र देव मेष राशि में गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं शनिवार को होने वाले चंद्र गोचर का प्रभाव 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
नए रिश्ते की शुरुआत के लिए शनिवार का दिन अनुकूल है। शादीशुदा जातक छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें। इससे रिश्ते में तनाव कम होगा और स्थिरता बढ़ेगी। अन्यथा घर में रोज झगड़े होंगे।
- उपाय- शनि देव को काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करें।
- शुभ रंग- काला
- शुभ अंक- 05
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- पैसों को उधार देने से बचें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
सिंगल जातक किसी पुराने दोस्त से मिलकर भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे। विवाहित जातकों के लिए आने वाला समय चुनौतियों से भरा रहेगा। इसलिए रिश्ते में सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करें और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें।
- उपाय- हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाएं।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 27
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- किसी से बेवजह लड़ाई न करें और अपनी वाणी पर ध्यान दें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
अविवाहित जातकों की किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जिनके साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस होगा। विवाहित जातकों का मन खुश रहेगा। साथी के साथ दिल की बात साझा करने से संबंध में गहराई आएगी।
- उपाय- हनुमान जी और शनि देव की पूजा करें।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 07
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- विवादों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
सिंगल जातक किसी दोस्त से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं तो जल्दबाजी से बचें। पार्टनर के साथ समय बिताने से शादीशुदा जातकों के संबंध मजबूत होंगे और भावनात्मक निकटता बढ़ेगी।
- उपाय- चंद्र देव की पूजा करने के बाद उन्हें जल अर्पित करें।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 02
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- उत्साह में आकर कोई फैसला न लें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
शादीशुदा जातकों का जीवनसाथी के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जाने का प्लान बनेगा। उम्मीद है कि ये दिन प्यार के मामले में कपल के लिए बढ़िया रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए किसी दोस्त के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है।
- उपाय- मां लक्ष्मी को पीले रंग के फूल, फल या मिठाई अर्पित करें।
- शुभ रंग- सुनहरा
- शुभ अंक- 19
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
पार्टनर के साथ वक्त बिताने से शादीशुदा जातकों के रिश्ते में भावनात्मक निकटता बढ़ेगी। जो जातक सिंगल हैं, उनके लिए शनिवार को शादी का रिश्ता आएगा। लेकिन इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें।
- उपाय- शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 09
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- भावुक होकर गलत फैसले न लें।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 20 जुलाई को सूर्य-शुक्र करेंगे नक्षत्र गोचर, जानें किन 3 राशियों को लाभ होने के योग?
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
चंद्र देव की कृपा से विवाहित जातकों के रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ कैंडल लाइट डिनर या मूवी देखने का प्लान बनेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनका दिन करियर के लिहाज से अच्छा रहेगा। लेकिन प्यार में इस वक्त सफलता नहीं मिलेगी।
- उपाय- चांदी से बनी चीजों का दान करें।
- शुभ रंग- ग्रीन
- शुभ अंक- 11
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातकों को अपने रिश्ते को लेकर सतर्क रहना होगा। कपल के बीच नजदीकियां बढ़ने की जगह पुरानी बातों को लेकर विवाद होगा। इसके अलावा सेहत में भी थोड़ी गिरावट आएगी। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनकी किसी दोस्त से लड़ाई होगी। उम्मीद है कि इस कारण आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।
- उपाय- चंद्र देव को पानी अर्पित करें।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 26
- लकी दिशा- पश्चिम
- सावधानी- अनजान व्यक्ति से खाने की कोई चीज न लें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों के लिए शनिवार का दिन बढ़िया रहने वाला है। उम्मीद है कि आधे से ज्यादा दिन आप अपने साथी के साथ अकेले में बिताएंगे और आप दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ेंगी। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनके ऊपर चंद्र देव की कृपा रहेगी। शादी का रिश्ता आने की संभावना है।
- उपाय- शनि देव को समर्पित मंत्रों का जाप करें।
- शुभ रंग- नारंगी
- शुभ अंक- 15
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- भावनाओं में बहकर किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा जातक धैर्य रखें। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें। इससे रिश्ते में तनाव कम होगा और प्यार बढ़ेगा। सिंगल जातक शनिवार को दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं।
- उपाय- गरीबों को काले रंग के कंबल का दान करें और कुत्ते को रोटी खिलाएं।
- शुभ रंग- संतरी
- शुभ अंक- 12
- लकी दिशा- दक्षिण
- सावधानी- सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा जातकों की लव लाइफ पर चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा। उम्मीद है कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर होंगे और नजदीकियां बढ़ेंगी। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा। कोई गंभीर रोग होने की संभावना है।
- उपाय- शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- शुभ रंग- हल्का लाल
- शुभ अंक- 29
- लकी दिशा- पूर्व
- सावधानी- घर के बुजुर्गों का अपमान न करें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शादीशुदा जातकों ने इस समय यदि अपने रिश्ते को लेकर सतर्कता नहीं दिखाई तो उनके बंधन में बाधाएं उत्पन्न होंगी। खासकर छोटी-छोटी बातें बड़े झगड़ों का कारण बनेंगी। सिंगल जातक घर में चल रही परेशानियों के कारण तनाव में रहेंगे। इस समय न तो किसी दोस्त और न ही किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है।
- उपाय- हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 18
- लकी दिशा- उत्तर
- सावधानी- लंबी यात्रा करने से बचें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: किराए पर घर लेने-देने से पहले इन बातों पर दें ध्यान, पंडित सुरेश पांडेय ने बताए वास्तु नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।