---विज्ञापन---

Planets Conjunction: मानसिक रोग देता है इन ग्रहों का योग, हमेशा परेशान रहते हैं ऐसी कुंडली वाले लोग!

Planets Conjunction: ज्योतिष के अनुसार मानसिक रोग का कारण हमारी कुंडली में छिपा होता है। कुछ ग्रहों की युति व्यक्ति को मानसिक रोगी बना देती है। माना जाता है जब शुभ ग्रह किसी पापी ग्रह के साथ बैठ जाते हैं तो ऐसा काफी हद तक संभव हो जाता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 12:12
Share :
rahu moon yuti
मानसिक रोग के ज्योतिषीय कारण

Planets Conjunction: ज्योतिष में ग्रहों की युति को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में कुछ ग्रहों की युति शुभ तो कुछ की युति अशुभ होती है। लग्न चार्ट के 12 भावों में कई ऐसे भाव होते हैं, जिनमें एक से अधिक ग्रह बैठे होते हैं। ऐसे में उन ग्रहों के बीच युति बन जाती है।

जब शुभ ग्रह आपस में मिलकर युति बनाते हैं तो व्यक्ति को सफलता और मान-सम्मान प्रदान करते हैं। वहीं, जब शुभ ग्रह किसी पापी या क्रूर ग्रह के साथ युति बनाता है तो परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन फिर भी नकारात्मक प्रभाव मिलने के चांस काफी अधिक रहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: पिता-पुत्र एक साथ करेंगे कमाल, इन 3 राशि वालों का जीवन हो जाएगा खुशहाल!

मानसिक रोगी बनाती है यह युति

जब किसी भाव में राहु और चंद्रमा एक साथ होते हैं तो इनकी युति से ग्रहण योग बनता है। इसके साथ ही यह व्यक्ति को मानसिक रोगी भी बनाती है। ज्योतिष में चंद्रमा को मन और फीलिंग्स का कारक माना जाता है। वहीं, राहु भ्रम का कारक होता है। ऐसे में राहु जब चंद्रमा के साथ मिल जाता है तो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर खराब असर डालता है। इसके साथ ही चंद्रमा और राहु की अशुभ अवस्था व्यक्ति को जुआरी और शराबी बनाता है। इसके साथ ही व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

---विज्ञापन---

हो सकते हैं ये प्रभाव

  • राहु- चंद्रमा की युति से जीवन में बाधा आती है। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति के गुप्त शत्रु भी बनते हैं और इनको पानी से खतरा रहता है।
  • राहु की स्थिति खराब होने पर व्यक्ति को बीमारियां घेर लेती हैं।
  • राहु जब भी चंद्रमा के साथ युति बनाता है तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन खराब होने लगता है।
  • यह योग डिप्रेशन, तनाव के अलावा कई गंभीर मानसिक रोग दे सकता है।

अशुभ प्रभाव से बचाएंगे ये उपाय

  • राहु और चंद्रमा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ‘ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः’ का जाप करें। इसके साथ ही मूंगा, लहसुनिया, अमेथिस्ट या गोमेद रत्न धारण करना आपके लिए शुभ हो सकता है, लेकिन यह रत्न बिना ज्योतिषीय से कसंल्ट किए मत पहनें।
  • भगवान शिव का डेली पूजन करें। इससे भी राहु और चंद्रमा के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
  • सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी फायदेमंद होता है। इस युति के बुरे प्रभाव से बचने के लिए सावन के सोमवार के व्रत भी रखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Astro Tips: भूलकर भी मोती न पहनें ये लोग, जीवन में बनने लगेंगे अशुभ योग!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2025 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें