---विज्ञापन---

2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय, फटाफट पूरी होगी हर इच्छा

Putrada Ekadashi ke Upay: पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्त होती है। विधिपूर्वक इस व्रत को करने वाले भक्तों के जीवन के समस्त कष्ट भी दूर हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य मोहर सिंह लालपुरिया के […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Dec 31, 2022 16:51
Share :
Putrada Ekadashi, Ekadashi ke Upay, ekadashi ke upay in hindi, ekadashi puja vrat vidhi, Putrada Ekadashi Puja Vrat Vidhi, एकादशी के उपाय, पुत्रदा एकादशी के उपाय

Putrada Ekadashi ke Upay: पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्त होती है। विधिपूर्वक इस व्रत को करने वाले भक्तों के जीवन के समस्त कष्ट भी दूर हो जाते हैं।

ज्योतिषाचार्य मोहर सिंह लालपुरिया के अनुसार शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। यदि एकादशी पर इन उपायों को किया जाए तो व्यक्ति अपने समस्त कष्टों से पीछा छुड़ा सकता है। जानिए इन उपायों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आज इनमें से एक भी उपाय कर लिया तो वारे न्यारे हो जाएंगे

पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय (Putrada Ekadashi ke Upay)

पुत्रदा एकादशी के दिन बच्चे के ललाट पर केसर का तिलक लगाएं। साथ ही किसी गरीब व्यक्ति को भी पीला कपड़ा दान करें। इस उपाय से बच्चे का भविष्य उज्ज्वल बनता है और उसकी बुद्धि भी तीव्र होती है।

---विज्ञापन---

निसंतान दंपत्ति यदि संतान पाना चाहते हैं तो उन्हें एकादशी का यह उपाय अवश्य करना चाहिए। पुत्रदा एकादशी पर शुभ मुहूर्त में घर में मंदिर में एक साफ व पवित्र स्थान पर सफेद बिना सिला कपड़ा बिछाएं। इस पर भगवान बालकृष्ण का चित्र या प्रतिमा रखें। उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें। इसके बाद वहीं पर बैठकर गोपाल संतान स्रोत का 108 बार पाठ करें। भगवान से संतान देने की भी प्रार्थना करें। इस उपाय से संतान की प्राप्ति होती है।

यदि आप धन-संपत्ति और मान-सम्मान पाना चाहते हैं तो पुत्रदा एकादशी के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करें। पूजा के बाद उन्हें चढ़ाया गया प्रसाद खुद के प्रयोग में लें। साथ ही गरीबों को भी यथासंभव भोजन, वस्त्र आदि दान करें।

यह भी पढ़ें: एकादशी पर करें ये उपाय तो खरीद पाएंगे खुद की प्रोपर्टी, यह है तरीका

इस बार एकादशी पर सोमवार है, अतः इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करना भी विशेष रूप से लाभदायक होगा। यदि आप अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करना चाहते हैं तो इस दिन किसी मंदिर में जाकर गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। वहीं पर बैठकर महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इससे आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Dec 31, 2022 04:50 PM
संबंधित खबरें