---विज्ञापन---

प्रेमानंद महाराज ने बताया दान करने का सही तरीका, जानें क्या करें और क्या नहीं

Premanand Maharaj Daan Kaise Karen: संत प्रेमानंद जी महाराज की मानें तो इंसान को दान करने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Jan 15, 2024 11:26
Share :
Daan Kaise Karen
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक दान कैसे करें।

Premanand Maharaj Says Daan Kaise Karen: मकर संक्रांति पर आज पुण्य काल 10 घंटे 31 मिनट का है। पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकरक 46 मिनट तक है। मान्यतानुसार पुण्य काल के दौरान दान करना शुभ फलदायी है। वैसे तो दान को लेकर शास्त्रों में नियम बताए गए हैं। लेकिन, संत प्रेमानंद जी महाराज ने दान से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं। ऐसा उन्होंने एक श्रद्धालु के पूछने पर कहा है। आगे प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार जानिए दान करने का सही तरीका क्या है?

दान करना सही है या गलत

प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, सनातन धर्म में दान की परंपरा रही है। दान करना कोई गलत कार्य नहीं है। हालांकि, दान ऐसे ही इंसान को करना चाहिए जो उसके लिए उपयुक्त है। यानी जरुरतमंद को जरूर दान देना चाहिए।

---विज्ञापन---

दान करने से पहले क्या विचार करें?

वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, दान करने से पहले इस बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि लेने वाला कितना सही है। कहने का मतलब यह है कि दान लेने वाला अगर उसके योग्य नहीं है तो ऐसे दान से बचना चाहिए।

साधु-संत को दान कैसे करें?

संत-महात्मा अगर दान के लिए घर आएं तो पहले उन्हें आदर से बात करें। इस दौरान उन्हें कुछ अपशब्द ना कहें। अगर घर के किसी काम में व्यस्त हैं तो उन्हें बैठने के लिए कहें। पहले अपने जरूरत के काम को निपटा लें और फिर संत को भोजन के लिए आग्रह करें। अगर वो भोजन करते हैं तो उन्हें प्रेम से भोजन कराएं। वहीं अगर संत-महात्मा पैसा मांगते हैं तो अपनी क्षमता के अनुसार दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

अगर साधु-संत अनहोनी करने की धमकी दें तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कई बाद कुछ साधु मन के मुताबिक दान ना मिलने या उसमें देरी होने पर भला-बुरा कहने लगते हैं। ऐसे में मन में भय होना स्वाभाविक है लेकिन उससे डरना नहीं चाहिए। बल्कि, उन्हें प्रेम से चले जाने को कह देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताए भगवान की कृपा के 8 संकेत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। 

HISTORY

Written By

Dipesh Thakur

First published on: Jan 15, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें